Advertisement
लदनियां में दो माह में मिले चार शव
प्रखंड में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, लोगों में दहशत लदनियां : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित लदनियां प्रखंड में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. संदेहास्पद स्थिति में युवकों की लाश की बरामदगी होने से एक ओर जहां क्षेत्र की जनता में किसी भयानक खतरे की आशंका बढ़ती जा रही है. वहीं, […]
प्रखंड में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, लोगों में दहशत
लदनियां : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित लदनियां प्रखंड में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. संदेहास्पद स्थिति में युवकों की लाश की बरामदगी होने से एक ओर जहां क्षेत्र की जनता में किसी भयानक खतरे की आशंका बढ़ती जा रही है. वहीं, गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है.
पुलिस अब तक एक भी मामले को नहीं सुलझा सकी है. इस प्रकार क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. उससे यह बात सामने आ रही है कि इस क्षेत्र को अपराधी अपना सेफ जोन मान रहे हैं. अपराध करने के बाद अपराधी आराम से नेपाली क्षेत्र में चले जाते हैं, इससे पुलिस को व्यापक तौर पर परेशानी हो रही है.
क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर दो माह में चार अज्ञात लाश बरामद किया गया है. विगत अप्रैल एवं मई माह में तीन अज्ञात युवक एवं एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. अब तक पुलिस एक भी मामले में न तो लाश की पहचान कर सकी है और न ही किसी अपराधी की गिरफ्तारी ही हो सकी है.
एक के बाद एक लाश मिलने से क्षेत्र के लदनियां, खाजेडीह, पिपराही, पदमा सहित अन्य गांवों के लोगों में दहशत है. पुलिस एक घटना के जांच में कुछ कदम तय करती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे देता है. अप्रैल माह में सिधपकला एवं भटचौरा नहर के बीच में एक अज्ञात युवती की लाश बरामद हुई थी. संभावना जतायी गयी कि युवती की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस इस हत्या की घटना को सुलझा भी नहीं पायी थी कि 24 मई को नेपाल के तुलसीपुर निवासी एक युवक की लाश बरामद हुई. इसके कुछ दिन बाद पिपराही स्थित मुनहारा पुल के समीप नेपाल के मौआही निवासी एक युवक का शव फिर बरामद हुई. इसके साथ ही विगत दो साल में कई लूट व डकैती की घटना को भी अपराधी अंजाम दे चुके हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया है कि पुलिस गुत्थी को सुलझाने में लगी है. आशंका है कि अधिक नशा के कारण भी दो युवकों की मौत हो गयी हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement