30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में मारपीट दस लोग जख्मी

हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी टोला में हुए आपसी विवाद में दस लोग बुरी तरह जख्मी हो गये . प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन पर मिट्टीकरण को लेकर शनिवार की देर शाम को मधुबनी टोल निवासी मो मुसिलम व निरस राईन के बीच विवाद बढ़ा और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप ले […]

हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी टोला में हुए आपसी विवाद में दस लोग बुरी तरह जख्मी हो गये . प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन पर मिट्टीकरण को लेकर शनिवार की देर शाम को मधुबनी टोल निवासी मो मुसिलम व निरस राईन के बीच विवाद बढ़ा और देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप ले लिया.
इस बीच दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में प्रथम पक्ष को गंभीर चोटें आयी है. जिसमें 65 वर्षिय मो. मुसलिम, शहरौन(50), फरहद प्रवीण(14) व हसीरो खातून (12) बुरी तरह घायल हो गयी. वहीं दूसरे पक्ष के निरस राईन(65), रसगुला खातून(62), जयलम खातून (50), आसमां खातून (50), रसिदा खातून (18) व जरीना खातून (32) को भी हल्की चोटे आयी है. बाद में लोगों ने हरलाखी पुलिस को सूचना दिया.
पुलिस को आने से पहले कुछ घायलों को आनन फानन में ग्रामीणों ने पीएचसी में भेज दिया और अन्य घायलों को कुछ देर बाद दलबल के साथ पहुंचे एएसआइ अरुण कुमार ने अपने वाहन से पीएचसी लाया. जहां सभी घायलों का ईलाज चल रहा है.
वहीं प्रथम पक्ष के मो. मुसलिम ने कहा कि हमारे जमीन पर उक्त लोग मिट्टी भरवा रहा था और मना करने पर निरसा, रजाक, इसराइल सभी ने मिलकर लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमारे परिवार पर हमला कर दिया और बुरी तरह पीटा.
साथ ही दूसरे पक्ष के निरस राइन ने कहा कि मो. मुसलिम के परिवार ने जबरन हमारे साथ मारपीट किया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घायलों का फर्द बयान लिया जा रहा है और प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें