Advertisement
पंडौल में ट्रक से कुचल कर महिला की मौत
पंडौल : सकरी थाना के बैंहेंगरा के समीप आज सुबह झंझारपुर से दरभंगा की ओर जारही एचआर 55 एम 9471 असंतुलित हो गयी. जिस कारण उक्त ट्रक स्थानीय महिला जानकी देवी 63 वर्ष पति रामचंद्र राम की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है की महिला सुबह शौच के किये निकली थी […]
पंडौल : सकरी थाना के बैंहेंगरा के समीप आज सुबह झंझारपुर से दरभंगा की ओर जारही एचआर 55 एम 9471 असंतुलित हो गयी. जिस कारण उक्त ट्रक स्थानीय महिला जानकी देवी 63 वर्ष पति रामचंद्र राम की मौत हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है की महिला सुबह शौच के किये निकली थी तभी झंझारपुर की ओर से मकई का दाना लोड ट्रक सड़क से नीचे आ गया तथा महिला को रौंदता चला गया जो आगे जा कर खुद पलट गया. लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर घर में बंद कर एनएच 57 जाम कर दो घंटों तक सड़क अवरुद्ध रखा.
बाद में सकरी थाना प्रभारी संजय कुमार और अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को तत्काल 20 हजार रुपया भुगतान दिया. वहीं कबीर अंत्येष्टी के लिए 1500 मुखिया की ओर से दिया गया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement