21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान बचाने को गिरते-पड़ते बदहवास भागे लोग

साहरघाट : मंगलवार को सुबह करीब 12:35 बजे स्थिति सामान्य थी. साहरघाट के नेताजी चौक पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चे व अभिभावक शिक्षकों के साथ नेपाल में भूकंप के दौरान मरे लोगों के लिए श्रद्धांजलि दी जा रही थी. साथ ही अन्य राहगीर वहां रूक सभा को देख रहे थे कि अचानक सभा […]

साहरघाट : मंगलवार को सुबह करीब 12:35 बजे स्थिति सामान्य थी. साहरघाट के नेताजी चौक पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चे व अभिभावक शिक्षकों के साथ नेपाल में भूकंप के दौरान मरे लोगों के लिए श्रद्धांजलि दी जा रही थी.
साथ ही अन्य राहगीर वहां रूक सभा को देख रहे थे कि अचानक सभा में किसी ने चिल्लाया कि भागों भूकंप आया. फिर क्या था लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लोगों में अफरा तफरी मच गयी. चौक पर लगे पावर लाइट को झूलते देख कई लोग भागने के दौरान सड़क पर गिर पड़े. बता दें कि एक बार फिर भूकंप आने की जानकारी होते ही मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया. भूकंप के आते ही लोग चिल्लाते हुए अपने घर से बाहर निकल सरपट भागने लगे.
बच्चे, युवा, महिलाएं और पुरुषों के साथ जानवर भी बदहवास भागने लगे. कुछ लोग नहर व नदियों के पानी में मारते हिलोरे की ओर इशारा कर रहे थे. भगदड़ का आलम ऐसा था कि कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं. सबको अपनी जान की पड़ी थी. बाहर आने पर लोगों की जान में जान आयी. मुंह से सीर्फ इतना भर निकल रहा था कि जीवन में भूकंप के इतने बड़े झटके बार-बार महसूस हो रहा है.
बताते चलें कि भारी भूकंप के सदमे से लोग पूरी तरह उबड़ भी नहीं पाये थे कि करीब आधे घंटे के अंतराल पर पहली और दूसरी बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये जाने लगे, लेकिन पहली बार की अपेक्षा इस बार उसकी तीव्रता कम महसूस की गयी. इस क्रम में घंटों तक संचार सेवा बाधित रहने के वजह से लोग अपने परिजनों का हाल जानने के लिए बेहाल रहे. भूकंप की खबरों को देखने के लिये टीवी दुकानों पर लंबी कतार लग गयी.
लदनियां : प्रखंड समेत सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार को पुन: भूकंप आया. 12 बजकर 32 मिनट पर आये भूकंप के झटके के कारण लोग घर छोड़कर सड़क पर निकल आये. घर से भागने के क्रम में कई लोगों को चोटें आयीं.
खाजेडीह के रमण कुमार चौधरी, दिनेश कुमार ठाकुर, कृष्णदेव ठाकुर, बेलाही के अधिकारी यादव समेत प्रखंड के दर्जनों लोगों के घर की दीवारों में दरार आ गयी है. लोगों ने आधे घंटे तक कंपन महसूस. दिनभर कामकाज प्रभावित रहा. रह-रह कर डोल रही धरती ने लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है. प्रलय की आशंका में लोगों में मानस पूजा-अर्चन शुरू कर दी है.
मदरसा का एस्बेस्टस गिरा
मधुबनी. राजनगर प्रखंड के बेल्हवार गांव में वार्ड नंबर-7 रघुनी देहत के मदरसा तालिमुल इसलाम का एस्बेस्टस गिर गया. हालांकि उसमें पढ़ने वाले 200 बच्चें व मदरसा के शिक्षक बाल-बाल बच गये. वहीं, मदरसा के एक कमरे में दरार पर गया. भूकंप से बच्चों में दहशत फैल गया.
प्रोफेसर कॉलोनी में मकान क्षतिग्रस्त
मधुबनी : महिला कॉलेज से उत्तर अवस्थित प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी अमर कुमार झा का घर भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया. घर की दीवारें, फर्श पुरी तरह से दरक गया है. श्री झा के घर के बगल के गड्ढे से पानी फीट पानी व बालू भूकंप के दौरान निकलने लगा. घर के लोग दहशत के साये में जी रहे है.
भूकंप से एक बेहोश
खुटौना. मंगलवार को आये भूकंप के झटके से खुटौना गांव के स्व. महादेव प्रधान की पत्नी भूकंप के झटके में बेहोश हो गयी. जिसे इलाज के लिये दरभंगा रेफर कर दिया गया है.
समाहरणालय में सन्नाटा
मधुबनी. भूकंप आते ही समाहरणालय में सन्नाटा पसर गया. भूकंप से पहले जहां सैकड़ों लोग समाहरणालय में थे. पदाधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कामों में लीन थे. वहीं, भूकंप आते ही समाहरणालय खाली हो गया. कार्यालयों में फाइल तो टेबल पर पड़ी रही पर पदाधिकारी व कर्मचारी नदारद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें