Advertisement
विद्यालय में एक माह से बंद है एमडीएम
खुटौना : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय खुटौना में विगत एक माह से एमडीएम योजना ठप है. जबकि इस स्कूल में 580 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालय में अध्यनरत चांदनी, विमल कुमारी, सरस्वती कुमारी, पुष्पा, मीना, सुमन, काजल, निर्मला, जीतन कुमार, सत्यनारायण कुमार, नरेश कुमार, राहुल कुमार, मोहन लाल दास आदि छात्र-छात्रओं ने बताया […]
खुटौना : प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय खुटौना में विगत एक माह से एमडीएम योजना ठप है. जबकि इस स्कूल में 580 से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं.
विद्यालय में अध्यनरत चांदनी, विमल कुमारी, सरस्वती कुमारी, पुष्पा, मीना, सुमन, काजल, निर्मला, जीतन कुमार, सत्यनारायण कुमार, नरेश कुमार, राहुल कुमार, मोहन लाल दास आदि छात्र-छात्रओं ने बताया कि एक माह पूर्व विद्यालय में भोजन बनता था, लेकिन पिछले एक माह से एमडीएम योजना बंद है.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल पर अधिकारियों की नजर नहीं होना शिक्षा के विकास में बाधक बना हुआ है. विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव पूनम देवी का कहना है कि बिहार शिक्षा नियमावली के अनुसार शिक्षक को गैरशैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जा सकता. इसलिए प्रधानाध्यापक सूर्य प्रसाद यादव से एमडीएम का प्रभार लेकर इसे मैं खुद देख रही हूं.
पूनम देवी का आरोप है कि प्रधानाध्यापक को एमडीएम से पूर्व में कथित तौर पर विशेष आमदनी होने तथा वर्तमान समय में आमदनी नहीं होने के आक्रोश में रसोइया को बगैर किसी वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के आदेश से बंद करवा दिया गया. इधर, प्रधानाध्यापक सूर्य प्रसाद यादव का कहना है कि सचिव पूनम देवी की ओर से पिछला खर्च की गयी रकम का हिसाब नहीं देने तथा शिक्षा समिति की बैठक नहीं बुलाये जाने के कारण और बगैर हिसाब के ही सचिव द्वारा अगला चेक मांग के उपरांत नहीं दिये जाने की वजह से एमडीएम बंद है.
दूसरी ओर उप-मुखिया सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि इस मामले कि जानकारी मुङो नहीं है. इधर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने कहा कि कोई लिखित सूचना नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकी है. सूचना मिलते ही कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement