Advertisement
ट्रैक्टर चालक की पिटाई के विरोध में सड़क जाम
झंझारपुर (मधुबनी) : भैरवस्थान थाना प्रभारी की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. लोग एक ट्रैक्टर चालक को पीटे जाने से नाराज थे. आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष को दो घंटे तक बंधक भी बनाये रखा. मौके पर पहुंचे झंझारपुर एसडीओ, डीएसपी, सहित अन्य लोगों की पहल पर थाना प्रभारी को छोड़ा गया. जानकारी के […]
झंझारपुर (मधुबनी) : भैरवस्थान थाना प्रभारी की लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. लोग एक ट्रैक्टर चालक को पीटे जाने से नाराज थे. आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष को दो घंटे तक बंधक भी बनाये रखा. मौके पर पहुंचे झंझारपुर एसडीओ, डीएसपी, सहित अन्य लोगों की पहल पर थाना प्रभारी को छोड़ा गया.
जानकारी के अनुसार, आरएस ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी राम प्रसाद राम ट्रैक्टर चलाता है. वो लखनौर निवासी मूसा रजा के ट्रैक्टर का इन दिनों चालक हैं. सोमवार को झंझारपुर स्थित एसएफसी गोदाम से खाद्यान्न लेकर भैरवस्थान थाना के खरड़क गांव में डीलर की दुकान पर जा रहा था. सर्वसीमा-नरुआर चौक पर ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा सामने से आ रही भैरवस्थान थाना पुलिस की जीप में लग गया. जीप में बैठे थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने राम प्रसाद राम को पकड़ लिया.
लाठी से उसकी पिटाई कर दी. इसमें ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया. पिटाई के बाद थानाध्यक्ष ने राम प्रसाद को सड़क पर छोड़ दिया और आगे निकल गये.
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी. इसकी सूचना पाकर भैरवस्थान थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे. उन्हें देखते ही भीड़ उग्र हो गयी, लोगों ने उन्हें घेर कर पीटना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी की जमकर धुनाई कर दी गयी.
बाद में थानेदार को लोगों ने पकड़ कर एक जगह बैठा दिया. कुछ देर के बाद एसडीओ, डीएसपी के अलावा मुखिया गणपति मिश्र वहां पहुंचे. थानेदार को लोगों से किसी तरह बचाया. एसडीओ व डीएसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. आगे की कार्रवाई जारी है. इधर, एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement