17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये महाराणा प्रताप

मधुबनी : महाराणा प्रताप जयंती समारोह सह क्षत्रीय महासभा का आयोजन शनिवार को स्थानीय होटल में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवंर अजय सिंह ने संबोधित करते कहा कि महाराणा प्रताप ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन मुगल सम्राट से भारत को […]

मधुबनी : महाराणा प्रताप जयंती समारोह सह क्षत्रीय महासभा का आयोजन शनिवार को स्थानीय होटल में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. इस मौके पर क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवंर अजय सिंह ने संबोधित करते कहा कि महाराणा प्रताप ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन मुगल सम्राट से भारत को मुक्त कराने के लिए बिगूल फूंका था.
अरावली के पर्वत पर घास की रोटी खाकर भील, कंजर एवं आदिवासियों को शस्त्र प्रशिक्षण देकर मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़ा था एवं चितौड़ की किला सहित 78 किलों को जीत कर मुगलों को परास्त किया.
श्री सिंह ने महाराणा प्रताप एवं वीर कुंवर सिंह को भारत रत्न दिये जाने की मांग की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली में क्षत्रीय भवन के निर्माण के लिए सभी क्षत्रीय को तीन ईंट केसरिया कपड़े में बांधकर 11 रुपये बांध कर लाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते कमल नारायण राय, वैद्य नाथ सिंह बैजू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा महेश प्रताप सिंह ने चभच्च मोड़ का नाम महाराणा प्रताप चौक रखने एवं उस स्थल पर महाराणा प्रताप का स्मारक लगाने का निर्णय लिया. नेपाल से आई अंतरराष्ट्रीय महिला अध्यक्षा आभा सिंह ने कहा कि कन्या, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, पुत्र एवं पुत्री में भेदभाव दूर कर क्षत्रीय कन्याओं को शिक्षित होने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में मंच संचालन रामअधीन राय ने किया. इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्षा अनीता राठौड़, लाल बहादुर सिंह, रामदेव प्रसाद सिंह, कपिल देव सिंह, जन्मेजय सिंह, डॉ. वीडी राय सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें