Advertisement
करंट से बच्चे की मौत, लोगों ने किया हंगामा
शहर में विगत कई माह से विभिन्न जगहों पर बिजली के तार मौत के रूप में झूलते नजर आ रहे हैं. विभाग इसे ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को दुर्घटना के रूप में भुगतना पड़ा रहा है. विगत दो माह पूर्व भौआड़ा के […]
शहर में विगत कई माह से विभिन्न जगहों पर बिजली के तार मौत के रूप में झूलते नजर आ रहे हैं. विभाग इसे ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. इस लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को दुर्घटना के रूप में भुगतना पड़ा रहा है. विगत दो माह पूर्व भौआड़ा के मिश्र टोला में बिजली का तार टूट कर गिर गया था.
इसे ठीक करने की बात तो दूर विभाग इसमें करंट दौड़ाता रहा. नतीजा अभिषेक की मौत के रूप में सामने आया. अभी भी दर्जनों ऐसे स्थल हैं, जहां पर बिजली का तार झूल रहा है. बांस बल्ले के सहारे तार लटके हुए हैं. यदि जल्द ही इसे ठीक नहीं किया गया तो फिर कोई हादसा हो सकता है.
मधुबनी : टूटे तार से करंट लगने से भौआड़ा निवासी अरविंद कुमार दास के आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक की मौत शुक्रवार को हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने भौआड़ा-मधुबनी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. दिन के करीब 12 बजे अभिषेक जलेबी के एक पेड़ पर चढ़ कर जलेबी तोड़ने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच पेड़ पर विगत दो माह से टूटकर लटके तार की करंट की चपेट में वह आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बच्चे की मौत की खबर आग की तरह फैल गयी. लोग दौड़कर घटना स्थल पर आये. बच्चे की मौत से लोग आक्रोशित हो भौआड़ा-मधुबनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है. बाद में घटना स्थल पर एसडीओ शाहिद परवेज के पहुंचने एवं उचित मुआवजा दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
विभाग को थी पूर्व से जानकारी
घटना के दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि बिजली के तार टूटने की जानकारी विभाग को पूर्व से ही थी. विगत करीब दो माह पूर्व तार टूटने की जानकारी स्थानीय लोगों ने विभाग को दी थी, लेकिन विभाग ने इसे हटाने या ठीक करने में न सिर्फ उदासीनता बरती बल्कि इस टूटे तार में पूर्व की भांति बिजली चालू होती रही. विभाग ने टूटे तार को बदलने के बजाय उसे जलेबी के पेड़ से लपेट दिया, लेकिन इसमें लाइन सप्लाई को बंद नहीं किया.
10 लाख मुआवजे की मांग
अभिषेक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अभिषेक की मौत का सीधा जिम्मेदार बिजली विभाग को मानते हुए मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की. लोगों ने कहा कि यदि विभाग मृतक के परिजन को 10 लाख का मुआवजा नहीं देती है तो ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन व धरना करेगी. एसडीओ द्वारा तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये व अन्य पारिवारिक लाभ दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका.
अनदेखी करता रहा विभाग
शहर में बिजली के झूलते तार, बांस बल्ले के सहारे सटके तार सहित अन्य परेशानी को विभाग अनदेखी करता रहा है. कई बार इस समस्या को लेकर खबर प्रकाशित होता रहा है, लेकिन अब तक विभाग इस दिशा में लापरवाही बरतता रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीओ मो शाहीद परवेज ने बताया है कि मृतक बच्चे के परिजन को उचित लाभ दिया जायेगा. मामले की जांच कर दोषी पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement