मधुबनी/राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र के पलिवार गांव में बुधवार की रात एक सोलह वर्षीय छात्र से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. बाद में घर के बगल स्थित एक गन्ना के खेत से लड़की के शव को बरामद किया गया.
बताया जाता है कि शव अर्धनगAावस्था में खेत में था. एसपी राजेश कुमार ने बताया है कि वह इंटर की छात्र की थी. इस हत्याकांड में मृतका के किसी पहचान वाले की संलिप्तता की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है.
परिजनों ने बताया कि उसके चचेरे भाई की बुधवार को शादी थी. पूरा परिवार शाम में बरात में निकलने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच शाम 6.30 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आयी. इसके बाद वह घर से निकल गयी. देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी. गांव में एक मुंडन समारोह को लेकर ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन था. परिवार के लोगों को लगा कि वह इसी कार्यक्रम में होगी. रात 10 तक छात्र नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसकी कोई सुराग नहीं मिल सका.
गुरुवार की सुबह सात बजे पीड़िता के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक गóो के खेत में छात्र का अर्धनग्न शव बरामद किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही राजनगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू की. पुलिस का मानना है कि छात्र के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद हत्या कर दी गयी.
एसपी ने लिया जायजा
दुष्कर्म कर छात्र की हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सदर डीएसपी कामोद प्रसाद दल बल सहित घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों को सांत्वना देते हुए यह आश्वासन कराया कि शीघ्र ही अपराधी की पहचान कर ली जायेगी व उसे गिरफ्तार किया जायेगा.