25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का समाहरणालय के समक्ष धरना

मधुबनी : जिले में आये तूफान, ओलावृष्टि एवं भूकंप से हुई तबाही के बाद पीड़ितों को राहत देने में हो रही अनियमितता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. स्थानीय भाजपा विधायक रामदेव महतो के नेतृत्व एवं रहिका प्रखंड अध्यक्ष रामू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित […]

मधुबनी : जिले में आये तूफान, ओलावृष्टि एवं भूकंप से हुई तबाही के बाद पीड़ितों को राहत देने में हो रही अनियमितता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
स्थानीय भाजपा विधायक रामदेव महतो के नेतृत्व एवं रहिका प्रखंड अध्यक्ष रामू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान विधायक रामदेव महतो ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसल बरबाद हो गयी है. वहीं, जान-माल की क्षति हुई है.
जबकि हजारों मकान क्षतिग्रस्त हो गये है. पर लोगों को अभी तक राहत नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का राहत कार्य एक दिखावा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों को फसल क्षति का मुआवजा दिया जाय एवं सभी प्रकार के ऋण माफ किया जाये, क्षतिग्रस्त हुए मकान को इंदिरा आवास से बनाया जाये, बैंक द्वारा सस्ते दर पर ऋण की सुविधा प्रदान की जाये तथा एनएच-57 एवं पश्चिमी कोसी नहर में अधिग्रहित भूमि के भूमि के भू-धारियों को मुआवजा जल्द दिया जाये.
धरना कार्यक्रम को रामू कुमार सिंह, हीरा लाल दास, विश्वजीत कुमार, जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण, प्रमोद सिंह, अरविंद पूर्वे, अरुण प्रसाद, मुन्ना मेहता, रामनरेश, मनोज कुमार मुन्ना, रमण ठाकुर, प्रवीण दास व संजय दास ने संबोधित किया. बाद में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें