Advertisement
तीन पदाधिकारियों का वेतन कटा
मधुबनी : स्वास्थ्य केन्द्रों में रात्रि ड्यूटी के दौरान टेलीफोन नहीं उठाने को लेकर स्वास्थ विभाग गंभीर हो गया है. अब रेफरल , अनुमंडलीय एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात टेलीफोन कर यह जांच करवायी जा रही है कि दूर दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों में रात्रिकालीन ड्यूटी चिकित्सक कर रहे है […]
मधुबनी : स्वास्थ्य केन्द्रों में रात्रि ड्यूटी के दौरान टेलीफोन नहीं उठाने को लेकर स्वास्थ विभाग गंभीर हो गया है. अब रेफरल , अनुमंडलीय एवं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो में स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात टेलीफोन कर यह जांच करवायी जा रही है कि दूर दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों में रात्रिकालीन ड्यूटी चिकित्सक कर रहे है कि नहीं.
जिले में तीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान अस्पताल के लैंड लाइन फोन किये जाने पर चिकित्सक द्वारा फोन नहीं उठाए जाने को लेकर खुटौना, बिस्फी एवं अंधराठाढ़ी के प्रभारी चिकित्सक प्रभारी को स्पष्टीकरण पूछते हुए एक एक दिन के वेतन को काटने का निर्देश सिविल सजर्न डा. ओम प्रकाश प्रसाद ने दिया है.कार्यपालक निदेशक स्वास्थ्य विभाग के डाटा सेंटर पटना द्वारा दिनांक 22 अप्रैल को खुटौना एवं बिस्फी के स्वास्थ्य केन्द्र पर लैंडलाइन पर फोन किया गया .
पर इन दोनों स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी कर्मी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. वहीं 28 अप्रैल केा अंधराठाढ़ी स्वास्थ्य केन्द्र पर भी किसी कर्मी द्वारा रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान फोन नहीं उठाया गया था. तीनों प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश सिविल सजर्न ने दिया है.
प्रदर्शन 12 को
मधुबनी . बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इंपलाइज यूनियन के सदस्य 12 मई को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन 30 अप्रैल को होना था पर प्राकृतिक आपदा के कारण इसे 12 मई कर दिया गया है. इसमें जिले से सर्वशिक्षा अभियान के कर्मी भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement