Advertisement
पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर अपराधी को छुड़ाया
फुलपरास : थाना के बेलमोहन गांव में नेपाल के अपराधी जवाहर पासवान को पकड़ने गयी फुलपरास पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसके बाद गिरफ्तार अपराधी को ग्रामीणों ने जबरन पुलिस जीप से उतार लिया. जब पुलिस ने विरोध करने की कोशिश की तो गांव वालों ने घेर कर रोड़ेबाजी की. इस घटना […]
फुलपरास : थाना के बेलमोहन गांव में नेपाल के अपराधी जवाहर पासवान को पकड़ने गयी फुलपरास पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसके बाद गिरफ्तार अपराधी को ग्रामीणों ने जबरन पुलिस जीप से उतार लिया. जब पुलिस ने विरोध करने की कोशिश की तो गांव वालों ने घेर कर रोड़ेबाजी की.
इस घटना में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल फुलपरास में चल रहा है. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया है कि इस घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
घटना में शामिल ग्रामीणों को चिह्न्ति कर प्राथमिकी की जायेगी. पुलिस दल एसपी के निर्देश पर कुख्यात को पकड़ने बेलमोहन गांव गयी थी. घायल थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया है कि बीते सोमवार की देर रात यह सूचना मिली कि नेपाल का अपराधी जवाहर पासवान बेलमोहन गांव में अपने समधी के घर आया हुआ है.
इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक विष्णुदेव मंडल व अन्य पुलिस बल के साथ बेलमोहन गांव पहुंचा. जैसे ही जवाहर पासवान को पकड़ कर पुलिस जीप में बैठाया. कुछ गांव वाले जीप को घेर लिया और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे. समझाने का प्रयास किया गया. पर वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए हंगामा करने लगे.
इसी बीच में कुछ ग्रामीणों ने पुलिस जीप में बैठे जवाहर पासवान को जबरन उतार लिया और लेकर चले गये. जब दोबारा अपराधी को पकड़ने की कोशिश की गयी तो ग्रामीण पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी करने लगे. इसमें थानाध्यक्ष सनोवर खान, सहायक अवर निरीक्षक विष्णुदेव मंडल, जीप चालक हरिनारायण यादव घायल हो गये. बाद में इन लोगों को इलाज के लिये फुलपरास रेफरल अस्पताल लाया गया.
बताया जाता है कि जवाहर महतो पिछले कुछ दिनों से बेलमोहन गांव में अपने समधी के घर छिपा हुआ था. सोमवार को पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. इसके बाद कई थाना के पुलिस जवाहर को पकड़ने गयी थी, लेकिन ग्रामीणों के आक्रमक तेवर देख सभी को बैरंग लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement