17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप से तबाही: 250 घर ढहे, चार की मौत

भूकंप की त्रसदी ने जिले के अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी, रहिका व सकरी में चार लोगों को अपने गाल में समा लिया. लोग खौफ में आ गये और इधर उधर भागते सुरक्षित स्थान को तलाशते रहे. मधुबनी : धरती एक बार फिर डोली व लोगों में मौत का खौफ कायम हो गया. शनिवार को दिन के 11 […]

भूकंप की त्रसदी ने जिले के अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी, रहिका व सकरी में चार लोगों को अपने गाल में समा लिया. लोग खौफ में आ गये और इधर उधर भागते सुरक्षित स्थान को तलाशते रहे.
मधुबनी : धरती एक बार फिर डोली व लोगों में मौत का खौफ कायम हो गया. शनिवार को दिन के 11 बजकर 42 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया. इसके बाद तो हर जगह भगदड़ मच गयी.
इस दौरान अंधराठाढ़ी, बासोपट्टी, रहिका व सकरी में एक-एक लोगों की मौत हो गयी है. वहीं जिले के विभिन्न भागों में भूकंप को लेकर मचे भगदड़ व मकान के दीवार गिरने से 23 लोग घायल हो गये. भूकंप से खौफ का आलम यह रहा कि कई लोग भूकंप के दौरान ही चक्कर खाकर बेहोश हो गये. वहीं कुछ लोगों के हृदय घात होने की भी सूचना है.
इधर जिला प्रशासन ने भूकंप से एक की मौत व 13 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. इधर जिले में शनिवार का दिन पौने बारह बजे से खौफ के साये में गुजरी है. भूकंप के झटके के बाद दूरसंचार सेवा व मोबाइल नेटवर्क सेवा करीब दो घंटे तक ठप रही. इससे लोगों को खासा परेशानी हुई. इधर भूकंप के दौरान अंधराठाढ़ी प्रखंड के ननौर पंचायत अंतर्गत अलपुरा गांव में एक मकान के दीवार गिर गये और उसके नीचे दबकर 60 वर्षीय विमला देवी की मौत हो गयी.
वहीं इस दौरान मृतक की बहू संजू देवी व पोती मधु कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इनकी गंभीर हालत को देखते हुए सघन इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इसी प्रखंड में जलसैन गांव के हरिदेव राम की पुत्री चंदा कुमारी, कमलरूल रहमान की पत्नी दीवार गिरने के दौरान घायल हो गयी. वहीं कुल्हरिया गांव के मो. सलाम की पत्नी बेगम खातून बेहोशी की हालत में अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल लाया गया.
वहीं बासोपट्टी प्रखंड में जउड़ी गांव के मो. सफीक की चार वर्षीय पुत्री की दीवार गिरने के दौरान उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे सघन इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी.
हालांकि स्थानीय प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की. वहीं सकरी में रहिका थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक जतरू उराव अंधरामठ से रहिका बस से आ रहे थे इसी दौरान सकरी में उतरे कि भूकंप का झटका आया. उन्होंने भागने की कोशिश की पर चक्कर खाकर गिर गये.
इसी क्रम में पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया. लोगों ने सकरी एपीएचसी लाया जहां उनकी मौत हो गयी. सदर डीएसपी कामोद प्रसाद ने उनकी मौत की पुष्टि की है. वहीं रहिका प्रखंड के नाजिरपुर गांव में 55 वर्षीय सुटाई मियां की भूकंप के दौरान मौत हो गयी. परिजनों ने बताया है कि जब भूकंप के झटके आये तो घर में भगदड़ मच गयी और सब बाहर भागने लगे. वे भी घर से भाग रहे थे और चक्कर खाकर गिर गये इस दौरान इसकी मौत हो गयी. इधर सकरी थाना के तारसराय गांव में भूकंप के दौरान एक दीवार गिर गई इसकी चपेट में आकर तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.
जिसका इलाज सकरी स्थित एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. दुलारपुर गांव में भूकंप के दौरान मची भगदड़ से गीता देवी(35), सोनी कुमारी(11) व कामाख्या देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसे सघन इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. वहीं सदर अस्पताल मधुबनी में भूकंप के दौरान भगदड़ मचने व दीवार गिरने से घायल होकर जिले के कई भाग से लोग पहुंचे. यहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं जिले में चार सौ से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए है.
वहीं 225 घर के पूर्णत: ध्वस्त होने की सूचना है. हालांकि प्रशासन ने भूकंप से कोई मकानों की क्षति के किसी भी आंकड़ों की कोई पुष्टि नहीं की है. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि सभी अधिकारियों को भूकंप से हुए क्षति का जायजा लेने का निर्देश दिया है.
इधर विभिन्न क्षेत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में ढ़ाई हजार मकानों में दरारें आयी हैं. 400 से अधिक मकान बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हुए है. वहीं 250 मकान शहर में ही तीन दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. शहर के एक मात्र नगर भवन में दरारें आ गयी हैं जो चिंता का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें