25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ महीने से बंद है मिड-डे-मील

झंझारपुर : अनुमंडल के दैयाखड़वार गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय बंद कर गायब हैं. इस कारण महीनों से शिक्षा समिति की बैठक नहीं हुई है. इसको बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बीडीओ शिक्षा समिति की बैठक में लखनौर […]

झंझारपुर : अनुमंडल के दैयाखड़वार गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय बंद कर गायब हैं. इस कारण महीनों से शिक्षा समिति की बैठक नहीं हुई है. इसको बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए प्रभारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बीडीओ शिक्षा समिति की बैठक में लखनौर प्रखंड के गंगापुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दैयाखड़वार पर पहुंचे, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक गायब मिले. इससे पूर्व लखनौर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी योगी ठाकुर प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा चुके हैं.
प्रभारी पर इसके अलावे और विभिन्न तरह के आरोप लगा हुआ है. शिक्षा समिति के अध्यक्ष के आदेश के बावजूद बीते करीब आठ महीना से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दैयाखड़वार में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं हुई है. इससे स्कूल में शैक्षणिक अराजकता के साथ-साथ वित्तीय संकट भी पैदा हो गयी है. विद्यालय मध्याह्न् भोजन भी इतने ही दिनों से बंद है.
इससे निबटने के लिए विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बीते मंगलवार को शिक्षा समिति की बैठक बुलाने का अनुरोध लिखित आवेदन के जरिये प्रधानाध्यापक से की थी. बैठक के लिए बीडीओ, प्रखंड प्रमुख समेत समिति के अन्य सदस्य जब विद्यालय में पहुंचे तो प्रधानाध्यापक विद्यालय में ताला जड़ गायब थे. मालूम हो बीते 25 मार्च को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूर्व र्निधारित कार्यक्रम के तहत जब विद्यालय निरीक्षण को पहुंचे थे. उस समय भी प्रधानाध्यापक ने मांग के बाबजूद कोई अभिलेख निरीक्षण के लिए वरीय पदाधिकारी को नहीं दिया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
लखनौर व झंझारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षा समिति की बैठक में शामिल होने के लिए उक्त स्कूल पर पहुंचे, लेकिन प्रभारी गायब थे. जबकि उनको पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें