Advertisement
अपराधियों ने बाइक सहित हजारों की संपत्ति लूटी
निर्मली (सुपौल) : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी पंचायत स्थित थरिया गांव में पांच की संख्या में बेखौफ हथियाबंद अपराधियों ने बुधवार की रात एक घर में घुस कर बाइक सहित हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना की सूचना पर एसपी पंकज कुमार राज ने निर्मली पुलिस को हाई अलर्ट करते हुये सघन छापेमारी के लिए […]
निर्मली (सुपौल) : थानाक्षेत्र अंतर्गत मझारी पंचायत स्थित थरिया गांव में पांच की संख्या में बेखौफ हथियाबंद अपराधियों ने बुधवार की रात एक घर में घुस कर बाइक सहित हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली.
घटना की सूचना पर एसपी पंकज कुमार राज ने निर्मली पुलिस को हाई अलर्ट करते हुये सघन छापेमारी के लिए सख्त निर्दश दिया है. जानकारी के अनुसार, कोसी सुरक्षा गाइड बांध से सटे पश्चिम बसे थरिया गांव निवासी राम कुमार मेहता विगत दिनों की तरह अपने घर में सोया था. इसी बीच मोटरसाइकिल के खट-खटाने की आवाज पर वह जगा.
जबतक कि वह बाहर निकल शोरगुल करता उतने ही समय में अपराधियों ने उनके कनपट्टी पर बंदूक सटा दिया. तथा बजाज कंपनी, बैगनी रंग की सीटी होंडा बाइक, बच्चों के कपड़ों व हजारों रुपये नकद लूट कर वहां से भाग निकले.
बताया जाता है कि सभी बेखौफ अपराधी अलग-अलग दो बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. बुधवार की रात में ही घटना की सूचना निर्मली पुलिस व पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर दी गयी.
सूचना पर निर्मली इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार वर्मा, एएसआइ जीआर सोय आदि पुलिस बलों के द्वारा रात में ही घटना स्थल का जायजा व अपराधियों का पीछा किया गया. लेकिन सभी हथियारबंद अपराधी फरार हो गये. इधर, घटना को लेकर सूचक श्री मेहता ने एक आवेदन थाना को दिया है.
उक्त संबंध में निर्मली इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही अपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है. वहीं, इस घटना से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement