12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 से चलेगा पल्स पोलियो अभियान

मधुबनी : जिले में एक भी नवजात बच्चे पल्स पोलियो की खुराक पिलाने से न छूटे. ईंट भट्ठा, खाना बदोश, झुग्गी झोपड़ी एवं मकान निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर के बच्चे को खुराक छूटने न पाये. यह निर्देश जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक में सिविल सजर्न डॉ ओम प्रकाश प्रसाद ने समाहरणालय […]

मधुबनी : जिले में एक भी नवजात बच्चे पल्स पोलियो की खुराक पिलाने से न छूटे. ईंट भट्ठा, खाना बदोश, झुग्गी झोपड़ी एवं मकान निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर के बच्चे को खुराक छूटने न पाये. यह निर्देश जिला स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक में सिविल सजर्न डॉ ओम प्रकाश प्रसाद ने समाहरणालय के सभागार में चिकित्सकों को दिया.
आगामी 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जिले में चलने वाली पल्स पोलियो राउंड के संबंध में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते डॉ प्रसाद ने कहा कि ट्रांजिट दल कर्मी रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में आने वाले पांच वर्षो से नीचे के बच्चे को दवा की खुराक अवश्य पिलावें. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गरमी को देखते हुए कोल्ड चेन बरकरार रखें ताकि पोलियो की दवा खराब न हो.
रूटीन टीकाकरण को लेकर सीएस ने कहा कि ड्यूटी लिस्ट व सर्वे रजिस्टर अपडेट होना चाहिए. सभी स्टेशन सत्र पर निश्चित रूप से रहना चाहिए. बैठक को डीआइओ डॉ राजेंद्र प्रसाद महतो, डॉ एसपी सिंह, डॉ भरत झा, डॉ एससी झा, डीपीएम दयाशंकर निधि सहित कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें