25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के समर्थन में आया कर्मचारी महासंघ

मधुबनी : तनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा. इस आंदोलन का समर्थन करने वाले संघ की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट ) भी धरना पर बैठ गये. […]

मधुबनी : तनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों का आंदोलन गुरुवार को आठवें दिन भी जारी रहा. इस आंदोलन का समर्थन करने वाले संघ की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है.

गुरुवार को शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट ) भी धरना पर बैठ गये. इधर, माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. जबकि नियोजित शिक्षकों की ओर से विभिन्न विद्यालयों में तालाबंदी भी जारी रही.

महासंघ भी धरने पर बैठा

नियोजित शिक्षकों के मांग व आंदोलन का समर्थन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने भी कर दिया है. समाहरणालय के समक्ष महासंघ ने रामसेवक चौधरी की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की वेतनमान की मांग जायज है. नियोजित शिक्षक अपने कार्यों का निर्वहन पूरे तत्परता से करते हैं. छात्रों के भविष्य का निर्माण करते हैं, लेकिन यही शिक्षक आज अपने मेहनताना के लिए भटक रहे हैं. इस कारण शिक्षकों में दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है. यदि जल्द ही सरकार इनके मांगों पर सम्मानजनक वार्ता नहीं करती है तो कर्मचारी संघ भी चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी . इस दौरान रामपुनीत मिश्र, सुदिष्ट झा, भोगेंद्र यादव, अजय कुमार, जगधर लाल दास, परमकुमार ठाकुर, विपिन कुमार सिंह व प्रफुल्ल कुमार सिंह उपस्थित थे.

माध्यमिक शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी जारी

इधर, माध्यमिक शिक्षक संध जिला इकाई का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता सुनैना देवी ने किया जबकि संचालन संघ के सचिव बेचन झा ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार को नियोजित शिक्षकों की मांग को हर हाल में मानना होगा. जब तक सरकार मांग को नहीं मानती है तब तक शिक्षकों का आंदोलन चलता रहेगा. कहा कि सरकार के हठधर्मिता के कारण शैक्षणिक माहौल खराब हो गया है.

इसे ठीक करना सरकार का दायित्व है. धरना प्रदर्शन में रामपुनीत मिश्र, खगेंद्र वर्मा, विजय चंद्र दूबे, शंकर पाठक, सुजीत कुमार व अजरुन यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें