Advertisement
मनोज व सुप्रिया को तलाश रही पुलिस
मधुबनी : किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी अतुल वीर सिंह को फोन पर धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मधुबनी पुलिस इस मामले में फर्जीवाड़ा के मामले में दो माह पूर्व तक मंडल कारा रामपट्टी में बंद रहे मनोज झा व उसकी पत्नी की तलाश में जुट गयी है. […]
मधुबनी : किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी अतुल वीर सिंह को फोन पर धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है. मधुबनी पुलिस इस मामले में फर्जीवाड़ा के मामले में दो माह पूर्व तक मंडल कारा रामपट्टी में बंद रहे मनोज झा व उसकी पत्नी की तलाश में जुट गयी है.
इन दोनों पर ही फर्जी तरीके से सीम खरीद कर जज को धमकी देने का आरोप लगा है. दरअसल, इस मामले में गिरफ्तार जयदेव ब्रॉटन के कोर्ट में बुधवार को दिये 164 के बयान के बाद यह खुलासा हुआ है.
मनोज ने खरीद था सिम
पुलिस में दिये बयान में जयदेव ने बताया है कि वह और सुप्रिया दरभंगा के एक निजी स्कूल में बतौर शिक्षक हैं. दोनों साथ साथ काम करने के कारण इनके बीच आपक्ता अधिक थी. इसी दौरान एक दिन सुप्रिया ने जयदेव से उसकी दो फोटो मांगी तो उसने बिना किसी सवाल के अपना फोटो दे दिया. सुप्रिया ने यह फोटो अपने पति मनोज को दे दिया. इसी फोटो और अलिनगर इलाके के एक फर्जी पहचान पत्र लेकर उसने सीम खरीदा. जबकि वह मनोज से अपरिचित था.
मधुबनी से खरीदा गया था सिम
इसके बाद मनोज झा ने उसी फोटो और पहचान पत्र के आधार पर मधुबनी के गंगासागर चौक स्थित नीरज काम्यूनिकेशन से उक्त सीम खरीदा. इसी सीम से किशोर न्याय परिषद के प्रधान जज को फोन पर धमकी दी गयी. मामले की जांच के दौरान पुलिस गंगासागर चौक स्थित सीम विक्रेता नीरज साह को फर्जी सीम बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है.
केस ट्रांसफर करने के लिये किया था फोन
सदर डीएसपी कामोद प्रसाद ने बताया कि ऐसे ही एक मामले में दो माह पूर्व तक मनोज झा मंडल कारा रामपट्टी में बंद था. इसी दौरान उसे मधुबनी जेल में बंद एक बंदी अभिराम यादव से मुलाकात हुई थी. किशोर न्याय परिषद के जज को इसी आरोपी को जुबेनैल कोर्ट में भेजने को लेकर मनोज झा ने जज को धमकी भरे फोन किया था.
तलाश में जुटी पुलिस
मधुबनी पुलिस मनोज व सुप्रिया की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस कई जगहों पर छापेमारी की है. बताया जाता है कि वह जिले के बाबूबरही प्रखंड के सर्रा गांव का निवासी है. फिलहाल दोनों अपने आवास से फरार बताया जाता है. डीएसपी कामोद प्रसाद ने बताया है कि पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर दोनों की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement