Advertisement
भींग गया 3500 क्विंटल धान!
बरबाद हो गये किसान, विभाग की लापरवाही आयी सामने फुलपरास : धान अधिप्राप्ति योजना में विभाग की लापरवाही सामने आ गयी है. धान खरीद में समुचित व्यवस्था नहीं रहने का खामियाजा किसान को भुगतनी पड़ रही है. किसान क्रय केंद्र पर धान बेचकर राशि लेने का मंसूबा पाले थे, लेकिन अब उनका धान कोई बिन […]
बरबाद हो गये किसान, विभाग की लापरवाही आयी सामने
फुलपरास : धान अधिप्राप्ति योजना में विभाग की लापरवाही सामने आ गयी है. धान खरीद में समुचित व्यवस्था नहीं रहने का खामियाजा किसान को भुगतनी पड़ रही है. किसान क्रय केंद्र पर धान बेचकर राशि लेने का मंसूबा पाले थे, लेकिन अब उनका धान कोई बिन मोल भी नहीं लेगा. दरअसल क्रय केंद्र पर रख-रखाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसानों का धान पानी में भींगकर बरबाद हो चुका है. इससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
सोमवार की शाम आयी बारिश में फुलपरास अनुमंडल के चारों प्रखंड के क्रय केंद्र पर रखे करीब 3500 क्विंटल धान भींग गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार फुलपरास क्रय केंद्र पर करीब 700 क्विंटल धान, घोघरडीहा क्रय केंद्र पर करीब 2000 क्विंटल, लौकही में 17 क्विंटल एवं खुटौना क्रय केंद्र पर 750 क्विंटल धान रखा हुआ था. जो बिना किसी व्यवस्था के खुले आसमान के नीचे थे. तेज बारिश से धान पूरी तरह भींग गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीओ विजय कुमार ने बताया है कि जिला प्रबंधक को किसान से धान खरीदने का निर्देश दिया गया था, लेकिन किसानों से किस कारण धान की खरीद नहीं हो सकी इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement