Advertisement
कल मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
मधुबनी : नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं सेवा शर्त प्राप्त करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ करो या मरो नारे के साथ प्रारंभ आंदोलन के तृतीय चरण में 11 अप्रैल से सूबे के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने जिले के सभी कोटि के शिक्षकों से […]
मधुबनी : नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं सेवा शर्त प्राप्त करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ करो या मरो नारे के साथ प्रारंभ आंदोलन के तृतीय चरण में 11 अप्रैल से सूबे के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने जिले के सभी कोटि के शिक्षकों से कल 12.30 बजे संघ कार्यालय भवन पहुंच कर प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया.
श्री मिश्र ने कहा कि जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपा जायेगा. राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम होगा. श्री मिश्र ने कहा कि यदि सरकार हमारी एक सूत्री मांग नहीं मानती है तो 16 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में गांधी जी प्रतिमा के समीप एक दिन का भूख हड़ताल किया जायेगा. उसके बाद आंदोलन को तेज करते हुए आमरण अनशन, जेल भरो आंदोलन एवं विद्यालय बंद कर हड़ताल किया जायेगा.
मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : संघ
मधुबनी. नियोजित शिक्षक महासंघ ने राज्य सरकार से वेतनमान के संबंध में वार्ता न होने के उपरांत प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शिक्षकों ने जिले के समस्त विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों द्वारा सभी विद्यालयों में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि जब तक राज्य सरकार नियोजित शिक्षक महासंघ से वेतनमान के संबंध में सम्मानजनक वार्ता नहीं करती तब तक तालाबंदी कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजू यादव, प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी, नवीन कुमार झा, अहमद हुसैन, मोहन कुमार, अकंलित कुमार झा, वशमी आरा, गीता कुमारी, ओम प्रकाश यादव सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने जिले के समस्त शिक्षकों को आंदोलन को सफल बनाने को लेकर साधुवाद दिया. इस दौरान राज्य सचिव धर्मेद्र कुमार ने कहा कि वेतनमान के इस लड़ाई में सभी नियमित एवं नियोजित शिक्षकों स्वागत योग्य है.
उन्होंने कहा हम चट्टनी एकता के साथ आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कि मांगे पूरी न हो जाय. उन्होंने माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, अराजपत्रित शिक्षक संघ, शैक्षणिक महासंघ समेत सभी नियमित शिक्षकों के संघ एवं सभी संघों को साधुवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement