14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी एलपीसी मामले में पांच पर प्राथमिकी

रहिका : फर्जी एलपीसी बनाकर केसीसी का लाभ लेने के प्रकरण में शनिवार को अंचल प्रशासन ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें नाजिरपुर के मो. जुबैर, मुकेश राय, मो. एहसान, मो. नुरूल हसन एवं साजिद रैजा का नाम शामिल है. इनलोगों पर अंचल पदाधिकारी श्री कांत सिन्हा के बयान पर रहिका थाना […]

रहिका : फर्जी एलपीसी बनाकर केसीसी का लाभ लेने के प्रकरण में शनिवार को अंचल प्रशासन ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें नाजिरपुर के मो. जुबैर, मुकेश राय, मो. एहसान, मो. नुरूल हसन एवं साजिद रैजा का नाम शामिल है. इनलोगों पर अंचल पदाधिकारी श्री कांत सिन्हा के बयान पर रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हालांकि इस प्रकरण में अंचल कार्यालय के किसी भी व्यक्ति का नाम शामिल नहीं होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय है. मालूम हो कि गुरुवार को फर्जी एलपीसी के आधार पर सौराठ स्थिति एसबीआइ के शाखा से एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये केसीसी ऋण के रूप में निकासी कर लिया था. जबकि अन्य चार व्यक्ति भी ऋण निकासी के फिराक में थे. इस मामले को लेकर गुरुवार को बैंक में सीओ ने व्यापक रूप से जांच पड़ताल किया था. जिसके बाद फर्जी एलपीसी का मामला सामने आया था. इस बाबत सीओ श्रीकांत सिन्हा ने बताया है कि मामला गंभीर है.
आरोपित धराया
बेनीपट्टी.अनुमंडल के अरेड़ थाना क्षेत्र के परजुआर डीह के भोगेंद्र राय को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. बताते चलें कि श्री राय राजकीय मध्य विद्यालय परजुआर डीह में गबन का आरोपित था. जो फरार चल रहा था. दरअसल, श्री राय की पत्नी रेखा देवी उक्त विद्यालय में प्रभारी एचएम के रूप में पदस्थापित थी.
इस बीच वर्ष 2013 में तत्कालीन बीइओ राजेंद्र प्रसाद की अनुशंसा पर अरेड़ थाना में रेखा देवी एवं उसके पति भोगेंद्र राय के खिलाफ गबन के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. शनिवार को अरेड़ पुलिस ने भोगेंद्र राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें