Advertisement
बिजली की कटौती से बढ़ी लोगों की परेशानी
मधुबनी : गरमी शुरू होती ही बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो गयी है. पिछले तीन दिन से जिला में विद्युत आपूर्ति पूर्णत: चरमरा गयी है. पिछले तीन दिन से पूरे जिला में 10 से 12 घंटा की विद्युत की आपूर्ति हो पायी है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर […]
मधुबनी : गरमी शुरू होती ही बिजली की आंख मिचौली भी शुरू हो गयी है. पिछले तीन दिन से जिला में विद्युत आपूर्ति पूर्णत: चरमरा गयी है. पिछले तीन दिन से पूरे जिला में 10 से 12 घंटा की विद्युत की आपूर्ति हो पायी है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. पूरे जिला में पांच ग्रिड काम कर रही है.
खपत के हिसाब से पूरे जिला को 70 मेगा वाट विद्युत की आवश्यकता है पर एक सप्ताह से जिला को सिर्फ 40 से 50 मेटावाट बिजली मिल रही है. इस कारण आपूर्ति में कटौती हो रही है. इससे लोगों की परेशानी भी बढ़नी शुरू हो गयी है. लोगों ने इस समस्या के जल्द समाधान की मांग विभाग से की है.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक अभियंता संतोष कुमर ने बताया कि उत्तर बिहार के सभी ग्रिड में हाई वोल्टेज की परेशानी हो गयी है. इस कारण आपूर्ति में परेशानी हो रही है. वहीं कई ग्रिड में पांच एमबीए से 10 एमबीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. चूंकि नया ट्रांसफॉर्मर को चार्ज होने में कम से कम 48 घंटा लगता है. इस वजह से आपूर्ति में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement