साहरघाट (मधुबनी) : प्रखंड के साहरघाट सकिलवारटोल निवासी लाल झा की पुत्री जया झा ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (गेट) परीक्षा 2015 में ऑल इंडिया में पहला स्थान प्राप्त कर मिथिलांचल का नाम रौशन किया है. जया साहरघाट निवासी लाल झा व माता कविता झा की पुत्री हैं.
उन्होंने देश के शीर्षस्थ तकनीकी संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा गेट में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन ब्रांच में 85.2 फीसदी अंक प्राप्त किया. पूरे देश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए उसने अपने माता, पिता, शिक्षक, गांव व जिले के साथ ही मिथिलांचल समेत बिहार का मान बढ़ाया है.
एनआइटी रायपुर से कर रही पढ़ाई. एनआइटी रायपुर की अंतिम वर्ष की छात्र जया ने 2009 में सीबीएसइ से मैट्रिक की परीक्षा रायपुर से ही पास की. इनकी माता कविता झा जेआर दानी स्कूल में व पिता लाल झा रायपुर स्थित शासकीय हाइस्कूल हीरापुर में प्राध्यापक हैं. अपने माता-पिता के साथ रायपुर में ही रहकर जया ने यह शानदार सफलता हासिल की है. इस ब्रांच से देशभर में तकरीबन ढ़ाई लाख जबकि सभी ब्रांच से करीब 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.
माता-पिता हैं प्रेरणाश्रोत
जया ने अपनी सफलका का श्रेय माता-पिता के अलावे बड़े भाई अनिकेत व नाना प्रो शोभाकांत झा के साथ कोचिंग शिक्षक किशोर कश्यप को दिया. जया ने फोन पर बताया कि कठिन चुनौतियों का सामना करने के बाद यह सफलता मिली, जो बेहद सुखद व अविश्वसनीय लग रहा है. वहीं, हौसला आफजाइ व उचित मार्गदर्शन के लिए अपने माता-पिता भाई, नाना व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. हार्डवेयर डिजाइनिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर शोध और विकास पर काम करते हुए जया देश व समाज की सेवा करना चाहती है. फिलहाल वह आइआइटी से एमटेक करने की तैयारी कर रही है. कड़ी मेहनत, सतत प्रयास, गहन चिंतन, सेल्फ स्टडी व पक्का इरादा है उनकी सफलता का असली राज.
बधाई का सिलसिला जारी
जया की इस सफलता को लेकर स्थानीय निवासी मुकेश कुमार झा, पंडित सुबोध मिश्र, विक्रम झा, आमोद मिश्र, सुभाष झा, सरोज झा, वर्षा झा, देवानंद मिश्र सुमन व शशिकांत झा समेत बड़ी संख्या में छात्र व छात्राओं ने उन्हे बधाई दी.