Advertisement
कड़ी सुरक्षा में हुई शराब दुकान की बंदोबस्ती
मधुबनी : वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए जिले में शराब दुकान की बंदोबस्ती के लिए लॉटरी पद्धति से ड्रा निकाला गया. नगर भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने शराब दुकान की बंदोबस्ती की शुरुआत की. 207 दुकानों का हुआ आवंटन देशी, विदेशी एवं मिश्रित शराब दुकान के 74 […]
मधुबनी : वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए जिले में शराब दुकान की बंदोबस्ती के लिए लॉटरी पद्धति से ड्रा निकाला गया. नगर भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने शराब दुकान की बंदोबस्ती की शुरुआत की.
207 दुकानों का हुआ आवंटन
देशी, विदेशी एवं मिश्रित शराब दुकान के 74 समूह में 207 दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी पद्धति से प्रत्येक दुकान के तीन-तीन आवेदकों का नाम निकाला गया. मधुबनी नगर परिषद क्षेत्र के 12 समूह के 35 दुकान, नगर पंचायत अवस्थित देशी, विदेशी एवं मिश्रित शराब दुकानों के 11 समूह में 33 दुकान एवं प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित 31 समूहों में 89 दुकान एवं मिश्रित शराब दुकानों के 20 समूहों में 47 दुकानों के लिए बंदोबस्ती की गयी.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
नगर भवन में हुए शराब बंदोबस्ती को लेकर बुधवार सुबह से ही काफी गहमा गहमी देखी गयी. लगभग 10 हजार लोग नगर भवन के पास मौजूद थे. 6599 तो आवेदक ही थे, बांकी आवेदकों के साथी भी मौजूद थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. नगर भवन में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जा रही थी. उचित पहचान के बाद ही लोगों को नगर भवन के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. वरीय उपसमाहर्ता रैंक के अधिकारी नगर भवन के बाहर मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किये गये थे. नगर भवन के प्रवेश द्वार पर भी वरीय उपसमाहर्ता सत्येंद्र यादव पुलिस बलों के साथ मौजूद थे.
वीडियोग्राफी की थी व्यवस्था
नगर भवन के प्रवेश द्वार एवं नगर भवन के अंदर सुरक्षा एवं निष्पक्षता के लिए वीडियोग्राफी की व्यवस्था प्रशासन ने की थी. हर आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही थी. शराब दुकान के बंदोबस्ती के दौरान निकाले जा रहे लॉटरी के वीडियोग्राफी को नगर में लगे दो स्क्रीन पर लाइव दिखाया जा रहा था, ताकि पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.
वाहनों की लगी लाइन
शराब बंदोबस्ती को लेकर जिला मुख्यालय में गहमा गहमी रही. थाना चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, एलआइसी रोड, वाटसन स्कूल सहित अन्य सड़क व गलियों तथा खाली जगहों पर चार पहिये व दो पहिये वाहनों की लाइन लगी रही. लोगों के भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लॉटरी से दुकान का आवंटन होने की सूचना मिलते ही संबंधित आवेदक राशि के लिए एटीएम व बैंक के साथ-साथ अन्य श्रोत से राशि जमा करने के लिए भाग दौड़ करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement