27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से दिनभर जूझता रहा शहर

परेशानी : मैट्रिक परीक्षा के कारण अस्तव्यस्त रही ट्रैफिक व्यवस्था मधुबनी : मैट्रिक परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण समाहरणालय के समीप सड़क जाम की स्थिति बनी रही. जिला पशुपालन कार्यालय रोड में भी सड़क जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही. परीक्षा केंद्रों के पास परिजनों की भीड़ हटाने में पुलिस जुटी रही. वाटसन […]

परेशानी : मैट्रिक परीक्षा के कारण अस्तव्यस्त रही ट्रैफिक व्यवस्था
मधुबनी : मैट्रिक परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण समाहरणालय के समीप सड़क जाम की स्थिति बनी रही. जिला पशुपालन कार्यालय रोड में भी सड़क जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही. परीक्षा केंद्रों के पास परिजनों की भीड़ हटाने में पुलिस जुटी रही.
वाटसन स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर, थाना चौक, तिलक चौक, शंकर चौक, बाबू साहेब चौक, आरके कॉलेज रोड, भौआड़ा सहित सभी सड़कों पर जाम का नजारा रहा. जाम से निपटने के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर हालांकि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई थी. पर परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों की संख्या व उनके वाहन ट्रैफिक व्यवस्था पर भाड़ी पड़े.
धूप में रेंगते रहे वाहन
जाम के कारण चारपहिए वाहन, रिक्सा, साइकिल व मोटर साइकिल सड़कों पर रेंगती रही. शहर के व्यस्ततम चौक चौराहों पर यह स्थिति लगभग दो घंटों तक रहा. खासकर ऐसे सड़क पर जहां विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहां की स्थिति बहुत ही खराब थी. कड़ी धूप में सड़क के जाम रहने के कारण छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
नो इंट्री नहीं रहने के कारण उठानी पड़ी दिक्कत
जाम की मुख्य वजह शहर में नो इंट्री का नहीं होना बताया जा रहा है. जानकारों का मानना है कि भारी वाहन में बस एवं ट्रक के धड़ल्ले से प्रवेश के कारण शहर में जाम की स्थिति बनती है. बड़े बड़े बोल्वो एसी बस एवं 10 चक्का ट्रक के प्रवेश के कारण जाम की स्थिति और भयावह हो जाती है. लोगों का मानना है कि शहर में नो इंट्री की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जाम की स्थिति बनती है. शहर में जाम का एक मुख्य कारण मैट्रिक परीक्षा है. जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केंद्र पर 35 हजार छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने आये हैं. इस परीक्षा में 35 हजार छात्र के अलावा अमूमन 35 हजार अभिभावक भी उनके साथ परीक्षा दिलाने आये हुए हैं. 24 मार्च तक परीक्षा रहने तक जाम बने रहने की संभावना दिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें