17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को सीएम करेंगे मिथिला महोत्सव का उद्घाटन

मधुबनी : दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की तैयारी के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. जिले में 15 व 16 मार्च को मिथिला महोत्सव को मनाने के लिए वाटसन हाइस्कूल में पंडाल का निर्माण शुरू हो चुका है. इस बार मिथिला महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने […]

मधुबनी : दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की तैयारी के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. जिले में 15 व 16 मार्च को मिथिला महोत्सव को मनाने के लिए वाटसन हाइस्कूल में पंडाल का निर्माण शुरू हो चुका है.
इस बार मिथिला महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने महोत्सव के सफल संचालन के लिए अलग-अलग 19 समितियों का गठन कर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को विभिन्न समिति का प्रभार सौंपा है.
समिति के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त
मिथिला महोत्सव में होने वाले आयोजन के लिए विभिन्न समिति का गठन कर इसके नोडल पदाधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है. महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला के आला अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है. इस महोत्सव में मिथिलांचल के संस्कृति के साथ साथ विभिन्न भोजन व्यंजन का काउंटर लगाया जायेगा. इसमें कलाकार चयन समिति के वरीय प्रभारी उपविकास एवं नोडल पदाधिकारी नरेश झा बनाये गये हैं.
मिथिला दर्शन समिति के नोडल पदाधिकारी डीटीओ शाहिद परवेज, मिथिला व्यंजन समिति के नोडल पदाधिकारी अरविंद कुमार मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता अशोक कुमार गुप्ता, प्रश्नोत्तरी (बुझु मिथिला) समिति के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता मो. शमीम, स्मारिका प्रकाशन प्रभाग के नोडल वरीय उपसमाहर्ता सत्य प्रकाश, शोमेनियर (स्मृति चिह्न्) प्रभाग वरीय उपसमाहर्ता नरेश झा, मंच सज्जा, टेंट, साउंड लाइट समिति के नोडल सदर एसडीओ शाहिद परवेज, महोत्सव लोगों समिति के नोडल वरीय उपसमाहर्ता नरेश झा, मिथिला चलचित्र समिति के नोडल पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी होंगे. विधि व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी के जिम्मे होगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच प्रबंधन समिति को निदेशक डीआरडीए मो अरशद अयुब होंगे. पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो वितरण समिति में निदेशक डीआरडीए इसी प्रकार भोजन आवासन समिति प्रबंधन, स्टॉल प्रबंधन समिति, कार्यक्रम प्रचार प्रसार समिति, पेयजल स्वच्छता समिति, मुशायरा कवि सम्मेलन समिति एवं अतिथि सत्कार समिति बनाया गया है.
कार्यक्रमों की सूची जारी
मिथिला महोत्सव में वाले कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी गयी है. इसका उद्घाटन 15 मार्च को शाम चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मिथिला आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया जायेगा. शाम 5:30 बजे स्कूली छात्राओं की ओर से लोक नृत्य, फिर विपिन मिश्र की ओर से शंख वादन, छह बजे से कुंज बिहारी मिश्र का गायन, 6:30 में दिपाली सहाय का गायन, आठ बजे सुनील मिश्र का कार्यक्रम एवं रात्रि नौ बजे से मिथिला के स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी.
दूसरे दिन भी कार्यक्रम
दूसरे दिन 11 बजे सुबह से स्थानीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. एक बजे बुझु मिथिला प्रतियोगिता कार्यक्रम के साथ रंगोली कार्यक्रम मिथिला व्यंजन एवं मिथिला चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. पांच बजे से कवि सम्मेलन एवं मुशायरा छह बजे भोला वर्मा एवं टीम का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सात बजे रंजना झा की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, आठ बजे सुदामा जी का भाव नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की जायेगी. 8:30 बजे सत्येंद्र द्वारा सुगम संगीत एवं नौ बजे रात्रि में स्थानीय कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मिथिला महोत्सव में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें