बाबूबरही (मधुबनी) : नाजायज रिश्तों ने एक और जान ली है. मामला अंधराठाढ़ी थाना के गिदरगंज गांव का है. गांव के मो अरमान ने पत्नी शमीमा को इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह उसकी दूसरी महिला से नाजायज रिश्ते का विरोध करती थी. इसको लेकर दोनों के बीच कुछ दिनों से तनाव चल रहा था.
मौका पाकर अरमान ने शमीमा की हत्या कर दी. शव को कुल्हरिया कोसी नहर के पास छोड़ दिया. इसके बाद अंधराठाढ़ी थाने में जाकर खुद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पूछताछ की तो मो मोहम्मद अरमान ने पत्नी की हत्या का बात कबूल ली. पुलिस ने शनिवार की रात नौ बजे के आसपास कोसी नहर के पास से शमीमा (20) के शव को बरामद किया.
शव पर जख्म के कई निशान पाये गये, आसपास खून के धब्बे मिले. बाबूबरही प्रभारी थानाध्यक्ष जेएल राम ने बताया कि मृतका के पिता मो रजीक ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें कहा गया कि शनिवार को शमीमा और दामाद मो अरमान घर से खाना खाकर अंधराठाढ़ी बाजार के लिए निकले थे. शनिवार की शाम दोनों को पलार चौर के पास नाश्ता करते देखा गया था. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि अरमान के किसी दूसरी महिला से भी नाजायज रिश्ते थे. इसका विरोध शमीमा लगातार करती थी. वहीं, पुलिस ने शमीमा के शव पर कई घाव के निशान पाये. इसके बाद बाबूबरही थाना पुलिस ने अंधराठाढ़ी पुलिस के साथ मिलकर पड़ताल शुरू की. गिदरगंज गांव में ही दोनों की शादी 2008 में हुई थी.
शक पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि अरमान ने अंधराठाढ़ी थाना पहुंच कर शमीमा के मौत के संबंध में पुलिस को जानकारी दी, लेकिन उसके हाथ और शरीर के दूसरे भाग में खून लगा हुआ था. पुलिस को अरमान पर शक हुआ. फिर पुलिस ने उसे साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची. वहां पुलिस के दबाव के बाद उसने शमीमा की हत्या करने की बात स्वीकारी. शमीमा की हत्या की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने अरमान के भाई व मां को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल तीनों पुलिस की हिरासत में हैं.
साड़ी दिलाने का था झांसा
पुलिस की पूछताछ में अरमान ने यह बात स्वीकारी है कि शमीमा की हत्या उसने ही की. अरमान ने पुलिस को फिलहाल कुछ ज्यादा नहीं बताया है. हां, इतना जरूर बताया कि वह बाजार जाने से पहले ही एक चाकू अपने पास रख लिया था. उसके बाद घर में दोनों साथ खाना खाया और बाजार के लिए निकला. पलार चौर के पास वह कुछ नाश्ता कर लेने की बात कह रुका. फिर वहीं मौका देखकर चाकू से हमला कर दिया. उसने कई बार चाकू से उस पर वार किया. जब उसके मरने की पुष्टि हुई तो वह लाश छोड़ कर भाग निकला.
मारने का हुआ था प्रयास
बताया कि दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से अच्छे संबंध नहीं थे. बराबर घर में किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. इससे वह परेशान था. वहीं, उसके मायके वालों ने पूर्व मधुबनी और झंझारपुर कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मामला दायर कर रखा है. शमीमा के परिवार वालों का यह भी आरोप है कि अरमान का किसी दूसरी महिला से रिश्ता है. इसको लेकर पहले भी शमीमा को मारने की कोशिश हुई थी.