Advertisement
सदर अस्पताल का आइसीयू ठप
बढ़ी परेशानी : संविदा पर बहाल चिकित्सकों की हड़ताल जारी, मरीज बेहाल मधुबनी : डॉक्टर्स एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर संविदा पर नियोजित चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. हड़ताल का पहला दिन रविवार होने के कारण सदर अस्पताल का ओपीडी बंद था और […]
बढ़ी परेशानी : संविदा पर बहाल चिकित्सकों की हड़ताल जारी, मरीज बेहाल
मधुबनी : डॉक्टर्स एसोसिएशन बिहार के आह्वान पर संविदा पर नियोजित चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. हड़ताल का पहला दिन रविवार होने के कारण सदर अस्पताल का ओपीडी बंद था और रोगियों की संख्या कम रही. इस कारण यहां हड़ताल का ज्यादा असर नहीं पड़ा, लेकिन अनुमंडलों में चिकित्सा व्यवस्था पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है.
कई स्वास्थ्य केंद्र पर महज एक चिकित्सक ने रोगियों का इलाज किया. हालांकि रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था का दावा कर रही है, लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर देखा जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि जब सोमवार को ओपीडी खुलेगी तो रोगियों की संख्या अधिक होने पर इसका प्रभाव अधिक पड़ेगा.
तीन के बदले पांच शिफ्ट
सदर अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सकों के हड़ताल के कारण आइसीयू प्रभावित हुआ. आइसीयू के प्रभारी चिकित्सक डीएस मिश्र ने सदर अस्पताल में बताया कि चिकित्सकों के हड़ताल का असर पड़ना शुरू हो गया है. हड़ताल के पहले दिन चिकित्सक की कमी के कारण आइसीयू को बंद करना पड़ा है. नियमित चिकित्सकों के ड्यूटी में वृद्धि कर दी गयी है. तीन शिफ्ट के बदले पांच शिफ्ट में डॉक्टर अपना ड्यूटी कर रहे हैं.
स्कीन व चाइल्ड ओपीडी रहेगा बंद
अनुबंधित चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से सदर अस्पताल के ओपीडी प्रभावित होंगे. सिविल सजर्न डॉ ओम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि सोमवार से दो ओपीडी को चलाने में परेशानी होगी. चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण स्कीन एवं चाइल्ड ओपीडी को बंद किया जायेगा. इसके मरीज मेडिसिन विभाग में इलाज करा पायेंगे. उन्होंने स्वीकार किया है कि चिकित्सकों के जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर तो पड़ेगा, लेकिन आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रहेगी, ताकि इमरजेंसी के मरीज को परेशानी न हो.
आयुष चिकित्सकों से काम
हड़ताल के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन नपे वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात बतायी है. सीएस ने बताया है कि नियमित चिकित्सकों से तीन शिफ्ट की जगह पांच शिफ्ट में काम लिया जायेगा. इसके साथ ही आयुष चिकित्सकों से भी काम लिए जाने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement