25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े सात लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

प्रभारी सीएस ने नवजात को पिलायी पोलियो की खुराक मधुबनी : पल्स पोलियो अभियान के एनआइडी राउंड की शुरुआत रविवार को हुई. सदर अस्पताल में प्रभारी सीएस डॉ सीके सिंह ने नवजात बच्चों को दवा की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिला टीकाकरण दिवस पर शुरू हुए इस अभियान में टीओपी वैक्सीन का उपयोग […]

प्रभारी सीएस ने नवजात को पिलायी पोलियो की खुराक
मधुबनी : पल्स पोलियो अभियान के एनआइडी राउंड की शुरुआत रविवार को हुई. सदर अस्पताल में प्रभारी सीएस डॉ सीके सिंह ने नवजात बच्चों को दवा की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिला टीकाकरण दिवस पर शुरू हुए इस अभियान में टीओपी वैक्सीन का उपयोग किया जायेगा.
घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने वाले 1942 लोगों की टीम बनायी गयी है. ट्रांसिट टीम में 372, मोबाइल टीम में 121 एवं प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में एक आदमी की टीम बनायी गयी है. टीम की जांच के लिए 708 टीम बनायी गयी है. सात लाख 48 हजार बच्चे को दवा पिलाने के लिए लक्षित किया गया है. इसके लिए सात लाख 79 हजार घर में टीम को जाना है. सदर अस्पताल में पल्स पोलियो उद्घाटन के दौरान डॉ डीएस मिश्र, डॉ एसएन झा, डॉ एसएस झा, डॉ एसपी सिंह, डीपीएम दया शंकर निधि सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
बिस्फी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ फिरोज अहमद, यूनिसेफ के बीएमसी कुमार अभिषेक, आनंद कुमार, बीएचएम सदाउल्लाह अंसारी मौजूद थे. बेनीपट्टी पीएचसी में पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को आरडीओ राघवेंद्र कुमार ने नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. इस मौके पर कहा गया कि प्रखंड के हजारों पांच साल तक के बच्चों को यह दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाया जायेगा. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक रेजाउर रहमान, प्रधान लिपिक इंद्र देव प्रसाद कंठ, बीसीएम सतीश तिवारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें