जयनगर : प्रखंड के बरही पंचायत के बरही गोठ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भवन के अभाव के कारण बच्चों को जमीन पर ही बैठा कर पढ़ाया जाता है. मालूम हो कि उक्त विद्यालय में दस शिक्षक पर लगभग 420 छात्र-छात्रएं नामांकित हैं, लेकिन तीन कमरे में इतने छात्रों का पठन-पाठन संभव नहीं है.
विद्यालय में तीन चापाकल में से दो वर्षो से खराब है एवं एक चापाकल के प्रदूषित पानी से ही किसी तरह बच्चों की प्यास बुझायी जाती है. शौचालय का निर्माण नहीं होने से महिला शिक्षिका व छात्रओं को कठिनाई हो रही है. विद्यालय प्रभारी एचएम चंदेश्वर प्रसाद निराला ने बताया कि विद्यालय में भवन की कमी के लिए विभागीय पदाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार महतो ने बताया कि विद्यालय की कमरे अभाव के संबंध में जिले को लिखा गया है.