Advertisement
2017 तक सभी को मिलेगा शुद्ध पानी : मंत्री
मधुबनी/झंझारपुर : सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के सभी घरों को साल 2017 तक शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इस दिशा में हमारा कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि कई जिले में पानी में आसर्निक समेत अन्य दिक्कतें आ […]
मधुबनी/झंझारपुर : सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के सभी घरों को साल 2017 तक शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. इस दिशा में हमारा कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि कई जिले में पानी में आसर्निक समेत अन्य दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन विभाग इसमें सुधार कर कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इस दायरे में एपीएल व बीपीएल दोनों वर्ग के परिवारों को शामिल किया जा रहा है. वे सोमवार को झंझारपुर के नरूआर में विभिन्न जलापूर्ति योजना के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह के मौके पर बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री नीतीश मिश्र ने की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह लक्ष्य निर्धारित की है कि आगामी 2019 तक सूबे को शुद्ध व स्वच्छ बनाया जायेगा. दरअसल, 2019 में महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर बिहार सरकार की ओर से यही श्रद्धांजलि दी जायेगी.
यह रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम संचालन इशनाथ झा व गणपति झा ने की. वहीं, अधीक्षण अभियंता जनेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर, केशव किशोर मिश्र उर्फ काशी बाबू, अशोक साह, निर्मल कुमार आदि ने संबोधित किया. वहीं जिला समन्वयक मनीष कुमार, दमन कुमार, भुवनेश्वर कामत, उपेंद्र सहनी, बुद्ध प्रकाश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement