Advertisement
ट्रैक्टर ने 13 वर्षीय बालक को कुचला, मौत
मधेपुर : लक्ष्मीपुर चौक से फतकी कूती जानी वाली मुख्य पथ में प्रसाद गांव के डयोढ़ी के समीप सोमवार दोपहर मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने एक 13 वर्षीय साइकिल सवार बालक को कुचल दिया. बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बालक की पहचान फटकी गांव निवासी किशुन लाल राउत के 13 वर्षीय पुत्र प्रदीप […]
मधेपुर : लक्ष्मीपुर चौक से फतकी कूती जानी वाली मुख्य पथ में प्रसाद गांव के डयोढ़ी के समीप सोमवार दोपहर मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने एक 13 वर्षीय साइकिल सवार बालक को कुचल दिया. बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
बालक की पहचान फटकी गांव निवासी किशुन लाल राउत के 13 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार राउत के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.प्रदीप की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. उसकी बहन पूनम की शादी 25 फरवरी को होने वाली है. प्रदीप शादी का सामान खरीद कर घर वापस लौट रहा था.
दुर्घटना में पांच घायल
राजनगर. राजनगर-बाबूबरही मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वैन के चिचरी चौक के मोड़ पर पलट जाने से पांच लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार दौनवारी हाट से सब्जी लेकर एक व्यापारी लोहा जा रहा था. वैन पर क्षमता से अधिक सब्जी लदे रहने व चालक के संतुलन खो देने के कारण वैन बीच सड़क पर पलट गया. इसमें चालक का दायां हाथ टूट गया. वहीं, एक महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
लोहा निवासी विजय कुमार झा व मो जैनूल को नजदीक के निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. वहीं, क्योटा निवासी चालक उदय कांत झा, मुरेठ निवासी मो छोटकन व महिला रसिदा खातून को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पाते ही थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच छानबीन कर दी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement