Advertisement
बालू लदे ट्रैक्टर ने छात्र को कुचला
सिसवार गांव में हुई घटना, मौके पर ही मौत फुलपरास : थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में सोमवार के सुबह बालू लदे ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय नवम वर्ग की छात्र को कुचल दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान सिसवार गांव निवासी चंद्र किशोर ठाकुर की पुत्री खुशबू […]
सिसवार गांव में हुई घटना, मौके पर ही मौत
फुलपरास : थाना क्षेत्र के सिसवार गांव में सोमवार के सुबह बालू लदे ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय नवम वर्ग की छात्र को कुचल दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान सिसवार गांव निवासी चंद्र किशोर ठाकुर की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, खुशबू हर दिन की तरह अपने घर से साइकिल पर सवार होकर निजी कोचिंग पढ़ने जा रही थी. सिसवार बाजार जाने के क्रम मांगन मियां के घर के निकट भूतही बलान नदी के बेलदारी गांव के ट्रैक्टर ने आगे से ही साइकिल सवार छात्र को ठोकर मार दी. ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घोघरडीहा-लौकहा मुख्य सड़क को सिसवार बाजार में जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार ने बीडीओ और थानाध्यक्ष को घटना स्थल पर भेजा. बीडीओ रामनाथ कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धेश्वर पासवान व थानाध्यक्ष सनोवर खान ने मौके वारदात पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया. छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है.
बीडीओ श्री कुमार ने मृत छात्र के परिवार जनों को कबीर अंत्येष्टि योजना की लाभ दिया.इससे पहले घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच कर घटना की जानकारी छात्र के पिता श्री ठाकुर को दी. उसके बाद सभी ग्रामीणों ने बाजार में मुख्य सड़क को जाम कर दिया. थाना अध्यक्ष श्री खान ने बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना पर ले आये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement