गणतंत्र दिवस : समारोह की तैयारी पूरी, झांकी में दिखेगी विकास की झलक
मधुबनी : जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है . झंडोत्तोलन की तैयारी को लेकर अधिकांश कार्यालयों में गहमागहमी रही. समय निर्धारण में अधिकारी जुटे रहे. प्रभारी मंत्री शाहिद अली खां स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
मुख्य समारोह स्टेडियम में होगा ,जहां विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां भी निकाली जायेगी. कार्यालयों के साफ -सफाई का काम भी चल रहा है. समाहरणालय पर डीएम व पुलिस लाइन में एसपी तिरंगा फहरायेंगे. सभी सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर चहल पहल रही. जिला परिषद परिसर में जिप अध्यक्षा नसीमा खातून तिरंगा फहरायेंगी, जबकि डीआरडीए परिसर में डीडीसी राज कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर दिन भर लोग झंडे की खरीदारी करते रहे. जगह -जगह राष्ट्रीय गीत बजते रहे. शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाग लेने के लिये छात्र -छात्रओं में उमंग देखा गया. लोग जिले के विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी के स्मारकों की साफ -सफाई में लगे रहे.
रेलवे स्टेशन परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के आसपास सफाई की गयी. गणतंत्र दिवस को लेकर फूलों की जमकर बिक्री हुई. सरकारी कार्यालयों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है. बैंकों में भी झंडोत्तोलन के लिये तैयारी की जा रही है. निजी संस्थानों को भी इस मौके पर सजाया संवारा गया है. नये -नये परिधानों में हाथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकालने के लिये स्कूली बच्चे मचल रहे हैं. मिठाइयों के लिये ऑर्डर दिये जा रहे हैं. मिठाई दुकानदार गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साहित हैं. समाहरणालय, स्टेडियम और पुलिस लाइन को काफी आकर्षक ढ़ंग से सजाया संवारा गया है.