Advertisement
दोषी हेडमास्टरों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
मधुबनी : 100 करोड़ से अधिक की वसूली नहीं होने के कारण सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ व संभाग प्रभारी के वेतन पर तो रोक पूर्व में ही लगा दी गयी थी. अब मुख्य सचिव बिहार सरकार व प्रधान सचिव शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. ये बातें डीइओ श्यामानंद चौधरी ने गुरुवार को […]
मधुबनी : 100 करोड़ से अधिक की वसूली नहीं होने के कारण सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ व संभाग प्रभारी के वेतन पर तो रोक पूर्व में ही लगा दी गयी थी. अब मुख्य सचिव बिहार सरकार व प्रधान सचिव शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है.
ये बातें डीइओ श्यामानंद चौधरी ने गुरुवार को बीआरसी भवन में बीइओ की बैठक में कहीं. उन्होंने सभी बीइओ को वैसे सभी हेडमास्टरों पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा जो तीन दिनों के अंदर सर्वशिक्षा अभियान से ली गयी राशि को वापस नहीं करते हैं. ब्याज सहित राशि ड्राफ्ट के माध्यम से वापस की जायेगी.
डीइओ ने कहा कि राशि डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान के नाम से बनाकर वापस किया जायेगा. सभी बीइओ को तीन दिनों के अंदर यह काम पूरा करने को कहा गया, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. सभी बीआरपी व सीआरसीसी को भी इस काम में बीइओ का सहयोग देने का आदेश डीइओ ने दिया.
प्रखंड मुख्यालय में रहें शिक्षक
डीइओ ने समय से शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बीइओ को सभी शिक्षकों का प्रखंड मुख्यालय का पता देने को कहा. डीइओ को यह शिकायत मिली है कि कई शिक्षक जिला मुख्यालय में रहकर विभिन्न प्रखंडों में अवस्थित स्कूलों में क्लास लेने जाते हैं. इससे समय से वे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं.
शिक्षक 50 किमी की दूरी से पढ़ाने जायें, यह मुनासिब नहीं है. सभी बीइओ को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया. सभी शिक्षक हर हाल में नौ बजे स्कूल पहुंच जायेंगे.
भूमिहीन विद्यालय में नहीं रहेंगे शिक्षक
डीइओ ने बैठक में सभी बीइओ को निर्देश दिया कि जो भूमिहीन विद्यालय हैं, उसमें शिक्षकों को नहीं रखें. शिक्षकों को वैसे विद्यालयों में रखें जहां छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की कमी है. डीइओ ने सभी बीइओ को स्कूलों में शैक्षणिक माहौल बनाये रखने के लिए बीआरपी व सीआरसीसी को सख्त निर्देश दिये. डीइओ ने कहा कि बीआरपी व सीआरसीसी स्कूलों में होनेवाली सभी कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी देंगे. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी डीपीओ को गतिविधियों की जानकारी हर हाल में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को देने का आदेश दिया.
अभिभावकों की बैठक जरूरी
डीइओ ने सभी बीइओ को हर हाल में अभिभावक व शिक्षक गोष्ठी का आयोजन करने को कहा. इसमें अभिभावकों व ग्रामीणों का सहयोग लेने का आदेश दिया जिससे विद्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.डीइओ ने वैसे विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन सुनिश्चित करने को कहा जहां इसका गठन नहीं हो सका है. उन्होंने शौचालय,चापाकल हर स्कूल में चालू रखने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने स्कूलों में स्वच्छता रखने की सख्त हिदायत दी. कहा कि अगर किसी स्कूल परिसर में मवेशी बांधा या अनाज का बोझा सुखाते पाया गया तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. स्कूल बच्चों के लिये है. बच्चे-बच्चियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसे बीइओ सुनिश्चित करेंगे.
स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने में बरतें सावधानी
डीइओ ने कहा कि विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने में सभी बीइओ व डीपीओ सतर्कता बरतें. उन्होंने विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रमाण पत्र पर ही स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने को कहा. जिस बीइओ को प्रमाण पत्र नहीं है, उन्हें इसकी मांग करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि टीसी देने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement