17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन कस्तूरबा स्कूल संचालक से जवाब तलब

मधुबनीः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान शैलेंद्र कुमार ने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय लखनौर की वार्डेन को एक महीने के अंदर निर्धारित बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही संचालन व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने को कहा है. अन्यथा केजीबीभी लखनौर को बंद कर दिया जायेगा एवं सभी […]

मधुबनीः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सर्वशिक्षा अभियान शैलेंद्र कुमार ने कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय लखनौर की वार्डेन को एक महीने के अंदर निर्धारित बालिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

साथ ही संचालन व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने को कहा है. अन्यथा केजीबीभी लखनौर को बंद कर दिया जायेगा एवं सभी कर्मियों को कार्य से मुक्त कर दिया जायेगा. कितनी बालिकाएं कक्षा नौ में नामांकित हुई हैं इसकी जानकारी विहित प्रपत्र में देने को कहा है. कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की अंशकालिक शिक्षिका दिन के दो बजे से सायं सात बजे तक केजीवीभी में बालिकाओं को पढ़ायेंगी. पूर्ण कालिन शिक्षिका स्कूल में जा कर शैक्षणिक कार्य करेंगी. डीपीओ शैलेंद्र कुमार ने कहा है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मधेपुर, बेनीपट्टी और हरलाखी के संचालक, वार्डेन और लेखा पाल को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डीपीओ ने यह भी बताया कि किसी भी केजीवीभी द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को समीज, सलवार और दुपट्टा उपलब्ध कराने को भी कहा गया है. यूनीसेफ ने सोलर टेबल लैंप कस्तूरबा बालिका विद्यालय को दिया है. उन्हें ओडिशा का टूर भी कराया गया है. इधर सहुआ केजीवीभी की छात्राओं के अभिभावकों ने अविलंब कंप्यूटर शिक्षा का लाभ सहुआ सहित जिले के सभी केजीवीभी की छात्रओं को देने की मांग की है. साथ ही अभिभावकों ने सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंशकालिक और पूर्णकालिक शिक्षिका को कंप्यूटर में प्रशिक्षित कराने की मांग की है. उन्होंने सभी केजीवीभी में जेनेरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है ताकि छात्रओं को अंधेरे में नहीं रहना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें