25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में नामांकित हैं 700 छात्र

बसैठ : सर्वोदय उच्च विद्यालय शाहपुर में आकर्षक भवन, सुंदर कमरा, जिम, व्यवस्थित पुस्तकालय, बड़ा खेल मैदान, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था है. यहां 700 छात्र-छात्रएं नामांकित हैं, लेकिन इनको पढ़ाने के लिए मात्र तीन ही शिक्षक कार्यरत हैं. बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से 16 किमी पश्चिम शाहपुर गांव में अवस्थित इस विद्यालय में सिर्फ […]

बसैठ : सर्वोदय उच्च विद्यालय शाहपुर में आकर्षक भवन, सुंदर कमरा, जिम, व्यवस्थित पुस्तकालय, बड़ा खेल मैदान, बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था है. यहां 700 छात्र-छात्रएं नामांकित हैं, लेकिन इनको पढ़ाने के लिए मात्र तीन ही शिक्षक कार्यरत हैं.
बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय से 16 किमी पश्चिम शाहपुर गांव में अवस्थित इस विद्यालय में सिर्फ हिंदी, उर्दू व अंगरेजी के ही शिक्षक है.
विद्यालय का प्लस टू भवन एवं अन्य सामग्री वर्षों से शिक्षक व शिक्षार्थियों का बाट जोह रहा है. सच्चाई तो यह है कि इस स्कूल में छात्र-छात्र नामांकन तो कराते हैं, लेकिन शिक्षा अजर्न के लिए निजी कोचिंग में नजर आते हैं.
बता दें कि शिक्षा समिति के अध्यक्ष विधायक शालीग्राम यादव एवं विप के पूर्व सभापति स्व पंडितताराकांत झा के कार्यकाल में इस विद्यालय की व्यवस्था व शिक्षा का उदाहरण जिले में दिया जाता था. मधुबनी के पूर्व डीएम संजीव हंस, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन ने भी कई बार इसकी प्रशंसा की थी, लेकिन इन दिनों स्कूल का हाल बेहाल है. इधर, ग्रामीण अरुण कुमार सिंह, शंकर राय, रवींद्र झा, रघुवीर राय, बलराम सिंह, धर्मेद्र सिंह ने लचर व्यवस्था की शिकायत कई बार अधिकारियों से की है.
वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक शम्स तबरेज नूरी ने बताया कि लिपिक विहीन इस विद्यालय में महज तीन स्टाफ रहने के कारण भारी परेशानी होती है. संबंधित समस्या से विभाग को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन परिणाम अभी भी शून्य है.
वहीं, डीइओ श्यामानंद चौधीर ने बताया कि शिक्षकों की बहाली की दिशा में पहल की जा रही है. जल्द ही स्कूल में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की बहाली हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें