मधुबनी : बिहार शताब्दी एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत जिला के एड्स पीड़ितों को प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से दी जायेगी. यह राशि पीड़ित के खाते में ट्रांसफर की जायेगी.
यदि एड्स पीड़ित मरीज पति-पत्नी दोनों है तो दोनों ही पीड़ित को यह राशि मिलेगी. पीड़ित मरीज के बच्चों को भी प्रोत्साहन भत्ता प्रदान की जायेगी. यदि बच्चे की उम्र पांच वर्ष या उससे कम है तो ऐसे बच्चों को 500 रुपये की राशि एवं पांच वर्ष से ऊपर के बच्चे को 1000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रतिमाह मिलेगा.
2014 में 888 नये मरीज निबंधित
सदर अस्पताल में अवस्थित एआरटी केंद्र में कुल 3398 मरीज एड्स पीड़ित हैं. इन मरीजों का निबंधन यहां पर है. इनमें 2615 मरीज को दवा दी जा रही है. शेष 783 मरीज का सीडी 4 सेल 350 से अधिक रहने के कारण एआरटी की दवा नहीं दी जा रही है. जिले में वर्ष 2013 में 688 एड्स के नये मरीज निबंधित हुए जबकि वर्ष 2014 में 888 नये मरीज का निबंधन हुए हैं.
क्या कहते हैं चिकित्सक
एआरटी केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ डीएस मिश्र ने बताया कि बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के निर्देश के आलोक में पीड़ित मरीज को कुछ क्राइटेरिया के आधार पर भरण पोषण भत्ता मिलेगा.
इसके लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. तीन साल में हुई 248 मरीजों की मौत पर उन्होंने बताया कि एआरटी केंद्र में दवा लेने नहीं आने वाले मरीज के परिजन एवं एक एजेंसी के द्वारा मरीज के संबंध में जानकारी के आधार पर यह आंकड़ा तैयार कराया जाता है.