19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बीइओ को बनाया बंधक

घोघरडीहा : नगर पंचायत के वार्ड-2 स्थित प्राथमिक विद्यालय डेवढ़ में निरीक्षण को पहुंचे बीइओ युक्तिधारी पासवान को लोगों ने गुरुवार को बंधक बना लिया. इस दौरान बीइओ करीब एक घंटे तक ग्रामीणों के आक्रोशितों के बीच फंसे रहे. बाद में बीडीओ के आने पर लोगों ने बीइओ को मुक्त किया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार […]

घोघरडीहा : नगर पंचायत के वार्ड-2 स्थित प्राथमिक विद्यालय डेवढ़ में निरीक्षण को पहुंचे बीइओ युक्तिधारी पासवान को लोगों ने गुरुवार को बंधक बना लिया. इस दौरान बीइओ करीब एक घंटे तक ग्रामीणों के आक्रोशितों के बीच फंसे रहे. बाद में बीडीओ के आने पर लोगों ने बीइओ को मुक्त किया.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में अनियमितता को लेकर अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी जानकारी जब विद्यालय प्रबंधन ने बीइओ की दी गयी तो बीइओ विद्यालय पर निरीक्षण करने पहुंचे. बीइओ के आने पर लोगों ने उन्हें व विद्यालय के प्रधानाध्यापिका को बंधक बना लिया.
आक्रोशित लोगों का कहना था कि बीइओ की मिलीभगत से राशि वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. बाद में बीइओ ने बीडीओ को इन बातों से अवगत कराया. करीब एक घंटे बाद बीडीओ विद्यालय पहुंचे. बीडीओ ने ग्रामीणों से उनके मांग को पूरा करने एवं अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद बीइओ व प्रधानाध्यापिका को मुक्त किया.
ग्रामीणों ने बीडीओ को उक्त विद्यालय में पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का घालमेल करने, मध्याह्न् भोजन बंद रहने सहित व्याप्त विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. बीडीओ ने भंडार गृह का निरीक्षण किया. जहां कई बोरा सड़ा चावल देख एमडीएम प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार को विद्यालय तलब कर जमकर फटकार लगायी. बीडीओ श्री अनवर ने चावल भंडार गृह को सील करते हुए शुक्रवार को बीइओ की देख-रेख में छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि का वितरण करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें