Advertisement
हवलदार हत्याकांड का आरोपी रंजीत मिश्र उर्फ नन्हे गिरफ्तार
मधुबनी : फुलपरास थाना के अमौजा बेलहा गांव में अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कर एक घर से पांचों दबोचा. इनके पास से एक 7.65 बोर का अमेरिकन पिस्टल, एक लॉडेड देशी कट्टा, आठ कारतूस, एक बाइक […]
मधुबनी : फुलपरास थाना के अमौजा बेलहा गांव में अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामार कर एक घर से पांचों दबोचा.
इनके पास से एक 7.65 बोर का अमेरिकन पिस्टल, एक लॉडेड देशी कट्टा, आठ कारतूस, एक बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी रंजीत मिश्र दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना अंतर्गत देकुली गांव का रहने वाला है.
वहीं ओमप्रकाश यादव नवटोल, सुनील कुमार यादव फुलपरास थाना के सिसवाबरही, संतोष यादव सुग्गापट्टी व करिया उर्फ मामा फुलपरास का निवासी बताया जाता है. एसपी मो रहमान ने बताया है कि सभी गिरफ्तार शातिर अपराधियों की तलाश कई साल से थी. सभी से पूछताछ की जा रही है.
हवलदार हत्या कांड का आरोपी है रंजीत
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के देकुली गांव निवासी रंजीत मिश्र, ओम प्रकाश यादव, नवटोल, सुनील कुमार यादव, सिसबा बरही, संतोष यादव सुग्गापट्टी एवं करिया उर्फ मामा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. रंजीत उर्फ नन्हें अशोक पेपर मिल थाना के हवलदार राम सेवक राम को आंनदपुर चौक पर 21 अक्तूबर 2012 में नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में अशोक पेपर मिल में कांड संख्या 197/12 दर्ज है.
दो रिवाल्वर सहित आठ जिंदा गोली बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक अमेरिकन रिवाल्वर7.65 बोर का मैगजीन में लोडेड 4 जिंदा कारतूस , .315 बोर का लोडेड देसी कट्टा, 4 गोली के साथ एक चोरी का मोटर साइकिल एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया.
पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत
फुलपरास थाना में गिरफ्तार होने वाले 5 शातिर अपराधी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार पाने वालों में थानाध्यक्ष सह निरीक्षक सनोवर खान, अवर निरीक्षक बीडी मंडल, कमल राम एवं सशस्त्र बल को पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement