Advertisement
अब शहर में बिखरेंगी दुधिया रोशनी
तीन हाइमास्ट टावर को किया गया दुरुस्त नप प्रशासन ने की पहल मधुबनी : शहर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब रात में लोगों को कहीं आने जाने में अंधेरा कासामना नहीं करना पड़ेगा. नगर परिषद प्रशासन ने शहर में बंद पड़े चार हाइमास्ट लाइटों में से तीन को दुरुस्त करवाया है. शहर के ग्रिएशन […]
तीन हाइमास्ट टावर को किया गया दुरुस्त
नप प्रशासन ने की पहल
मधुबनी : शहर वासियों के लिए खुशखबरी है. अब रात में लोगों को कहीं आने जाने में अंधेरा कासामना नहीं करना पड़ेगा. नगर परिषद प्रशासन ने शहर में बंद पड़े चार हाइमास्ट लाइटों में से तीन को दुरुस्त करवाया है.
शहर के ग्रिएशन बाजार, थाना चौक व स्टेशन चौक पर लगभग 10 साल से बंद पड़े हाइमास्ट टावर को बनाया गया है. अब ये दुधिया रोशनी बिखेरने लगी हैं.
शहर के घनी आबादी वाले इस इलाके में लगे हाइमास्ट टावर काफी समय से बंद पड़े थे. इससे स्टेशन, बस स्टैंड, ग्रिएशन बाजार, बाटा चौक जैसे व्यस्तम इलाके में शाम होते ही आने जाने में काफी परेशानी होती थी. नप प्रशासन ने कई बार इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया था, लेकिन पूरी तरह दुरुस्त करने में परेशानी हो रही थी. इसे फिर से चालू करने के मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, पार्षद सुभाष चंद्र मिश्र, अनिल कुमार सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
लोगों को होगी सुविधा
फिर से शहर में लगे हाइमास्ट टावर को नप प्रशासन से दुरुस्त करवाया. नप क्षेत्र के लोगों एवं बाहर से आने वाले यात्राियों को काफी परेशानी होती थी. लोगों को अंधेरे में भय सताता रहता था. अब अनहोनी की आशंका से लोग मुक्त रहेंगे. नगर परिषद के इस पहल से स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की चिरलंबित मांगे पूरी हुई.
अपना इलेक्ट्रिक ने किया सहयोग
लगभग 10 साल से बंद परे हाइमास्ट टावर को शहर के अपना इलेक्ट्रिक ने दुरुस्त करवाया है. गौरतलब हो कि इससे पहले कई इलेक्ट्रेक हाउस इसे पूर्णत: दुरुस्त करने में नाकेम रही थी. लगभग 50 फीट से अधिक ऊंची इस टावर को दुरुस्त करना टेढ़ी खीर बनी हुई थी, लेकिन अपना इलेक्ट्रिक हाउस ने पहल कर इसे दुरुस्त किया.
बोले कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने हाइमास्ट लाइट के चालू होने के बाद कहा कि यह शहर वासियों की चिरलंबित मांग थी. स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक हाउस को कार्य दिया गया. लाइट को अच्छी तरीके से दुरुस्त किया गया है. तीन हाइमास्ट टावर को दुरुस्त करवाया गया. बांकि बचे हुए एक हाइमास्ट टावर को शीघ्र दुरुस्त करवाया जायेगा. अब लोगों को अंधेरा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement