Advertisement
जिले में यूरिया के लिए मचा हाहाकार
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में यूरिया व खाद की किल्लत हो गयी है. किसान खाद के लिए दुकान-दुकान भटक रहे हैं. या तो किसान को खाद मिल नहीं पा रहा या फिर निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर यूरिया खाद मिल रहा है. सरकार ने जो खाद उपलब्ध कराया. वह बाजार से […]
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में यूरिया व खाद की किल्लत हो गयी है. किसान खाद के लिए दुकान-दुकान भटक रहे हैं. या तो किसान को खाद मिल नहीं पा रहा या फिर निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर यूरिया खाद मिल रहा है.
सरकार ने जो खाद उपलब्ध कराया. वह बाजार से गायब हो चुका है. वहीं, जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर से दिसंबर तक आवश्यकता से कम खाद आपूर्ति किये जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
प्रशासन गंभीर
जिला भर में यूरिया की किल्लत व ऊंचे दाम पर बिक्री ने जिला प्रशासन को सकते में डाल दिया है. प्राय: हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में किसानों द्वारा खाद खरीद में ऊंची कीमत व कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है. इस शिकायत को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने खाद की बिक्री पर नियंत्रण व कालाबाजारी रोकने को लेकर उड़नदस्ता दल का गठन कर दिया है.
इसमें सभी खुदरा एवं शौक उर्वरक विक्रेता के दुकान का स्थल जांच व स्टॉक पंजी का जांच किया जायेगा. सोमवार को कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रहिका प्रखंड क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान स्थित एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गयी. वहीं, बाबूबरही के भूपट्टी में कुमार ट्रेडर्स नामक दुकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान बीडीओ, सीओ व अन्य पदाधिकारी ने उंची दरों पर खाद बेचने के मामले में 210 बैग यूरिया व 40 बैग नीमकोटेड यूरिया जब्त किया. इस दौरान कागजात व स्टॉक जांच किया गया.
क्या हैं दर
यूरिया का निर्धारित मूल्य 298 से 305 रुपये प्रति बैग है. वहीं, डीएपी का मूल्य 1375 से 1450 रुपये तक प्रति बैग है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया है कि खाद की कालाबाजारी बरदाश्त नहीं की जायेगी. वहीं, विभिन्न कंपनी को भी आवश्यकता के अनुरूप खाद आवंटन को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement