33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में मधुबनी के सामान की बुकिंग नहीं

मधुबनी : जिलेमें रेडिमेड व होजियरी कपड़ों की कीमत में हर माह बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिस कपड़े की कीमत दिसंबर के शुरुआत में 200 रुपये थी. उसी कपड़े की कीमत इन दिनों 300 से 350 रुपये तक हो गयी है. दरअसल कोलकाता व लुधियाना सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले रेडिमेड व होजियरी […]

मधुबनी : जिलेमें रेडिमेड व होजियरी कपड़ों की कीमत में हर माह बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिस कपड़े की कीमत दिसंबर के शुरुआत में 200 रुपये थी. उसी कपड़े की कीमत इन दिनों 300 से 350 रुपये तक हो गयी है. दरअसल कोलकाता व लुधियाना सहित अन्य प्रदेशों से आने वाले रेडिमेड व होजियरी कपड़े की बुकिंग जिले में आने वाली ट्रेनों में मधुबनी के लिए नहीं हो पा रही है.
इस कारण व्यापारी को अपना सामान दरभंगा या जयनगर के लिए बुकिंग करानी पड़ती है. इसमें खर्च अधिक होने के कारण कपड़े की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है.
वेबसाइट पर गलत जानकारी
लंबी दूरी की प्राय: किसी भी ट्रेन में मधुबनी के लिए सामान की बुकिंग नहीं की जा रही है. रेलवे आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि रेलवे के वेबसाइट पर मधुबनी में ट्रेनों का ठहराव मात्र एक से दो मिनट बताया गया है. इस कारण इतने कम समय में सामान क ी अनलोडिंग ट्रेन की बोगी से नहीं हो सकती है, लेकिन मधुबनी में सभी ट्रेन का ठहराव पांच मिनट से छह मिनट है. ऐसे में वेबसाईट पर गलत जानकारी होने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
व्यापारी हैं परेशान
मधुबनी स्टेशन आने वाली गंगासागर एक्सप्रेस, कोलकाता-जयनगर साप्ताहिक ट्रेन, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस सहित अन्य किसी भी लंबी दूरी की ट्रेन में मधुबनी के लिए सामान की बुकिंग नहीं होने से व्यापारियों की परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. इन्हें मजबूरन दरभंगा, सकरी या फिर जयनगर के लिए बुकिंग करानी पड़ती है. सामान आने पर इन्हें मधुबनी के लिये फिर निजी गाड़ी या भाड़े की गाड़ी लेनी पड़ती है. इससे ना सिर्फ परेशानी होती है. बल्कि सामान पर खर्च भी अधिक बैठता है. इसका खामियाजा आखिरकार ग्राहकों को उठाना पड़ता है. वहीं, रेलवे को भी सालाना लाखों के राजस्व का घाटा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें