जयनगर (मधुबनी) : वार्ड संख्या 12 में सोमवार की रात करीब ग्यारह बजे एक महिला व दो बच्चों को आग लगा दिया गया. इस घटना में महिला रानी देवी व उसके 15 माह के दूधमुंही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन वर्षीय पुत्र शुभम की इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में मौत हुई.
मृतका रानी वार्ड 12 निवासी अनिल महतो की पत्नी बतायी जाती है. इस मामले में मृतका के पिता ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है जिसमें रानी के पति अनिल कुमार महतो, सास दुर्गेश्वरी देवी, देवर सुनील महतो व उसकी पत्नी पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद से मृतका की सास के अलावा सभी आरोपित फरार हैं.
वहीं गंभीर रूप से झुलसे तीन वर्षीय पुत्र शुभम को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल लाया गया. उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही शुभम की मौत हो गयी.