28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनगर में व्यवसायी को गोली मार Rs 10 लाख के जेवर की लूट

पांच नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम मधुबनी/राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने मजरही गांव के पास स्वर्ण व्यवसायी श्रवण कुमार साह को गोली मारकर 10 लाख के जेवर एवं एक लाख 25 हजार नगद लूटकर फरार हो गये. राजनगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी श्रवण साह अपनी […]

पांच नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

मधुबनी/राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने मजरही गांव के पास स्वर्ण व्यवसायी श्रवण कुमार साह को गोली मारकर 10 लाख के जेवर एवं एक लाख 25 हजार नगद लूटकर फरार हो गये. राजनगर निवासी स्वर्ण व्यवसायी श्रवण साह अपनी दुकान खोलने के लिए हर दिन की तरह रविवार की सुबह तकरीबन 10 बजे स्कूटी से भगवापुर जा रहे थे.

इसी दौरान रास्ते में दो अपाची बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उन्हें एक पुल के पास रोककर स्कूटी की चाभी मांगी. इसके बाद व्यवसायी स्कूटी छोड़कर भागने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने उनपर फायरिंग कर दी. श्रवण कुमार की जांघ में तीन-चार गोली लगी है. गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी जमीन पर गिर गये.

अपराधियों ने स्कूटी की चाभी छीनकर डिक्की में रखे करीब दस लाख के जेवर एवं एक लाख 25 हजार नगद लूटकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यवसायी को राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने व्यवसायी की जांघ में गोली फंसे होने की पुष्टि की है. वहां से स्वर्ण व्यवसायी को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामनी बाला ने कहा है कि घटना के बाद पुलिस क्षेत्र में अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र लूट की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें