मधुबनी : नगर परिषद बोर्ड की आगामी 24 फरवरी को होनेवाली बैठक काफी अहम होनेवाली है. बैठक में शहर के विकास व साफ-सफाई के मुद्दे पर कई निर्णय लिये जाने की संभावना है. बैठक में शहरी आवास योजना की समीक्षा होने के साथ लाभुकों के दूसरी व तीसरी किस्त के भुगतना पर के संबंध में भी विचार किया जाएगा.
बैठक की एजेंडे की जानकारी देते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने कहा है कि नप बोर्ड की बैठक में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विचार करने के साथ शहरी आवास योजना की सूची में छूटे लोगों के नाम जोड़ने के संबंध में निर्णय लिये जाने की संभावना है. नप की बैठक में स्टॉर्म योजना के साथ शहर की विकासात्मक योजनओं को भी पारित किया जाएगा.
बोर्ड के सदस्य शहर में संचालित हर घर नल से जल, शौचालय योजना की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा है कि शहर में व्याप्त जल जमाव की समस्या से निजात के लिए लागू की जा रही महत्वाकांक्षी स्टॉर्म योजना के संबंध में अहम निर्णय लिया जाएगा. इस योजना के तहत शहर के कैनालों को दुरुस्त कर उसपर सड़क बनायी जाएगी. जो शहर के लोगों को जल निकासी की समस्या के साथ सड़क जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. जिसके कारण सभी की निगाहें नप बोर्ड की प्रस्तावित बैठक की ओर टिकी हुई है.