सकरी : पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित उगना महादेव मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेला को लेकर चहल पहल शुरू हो गया है. मेला प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को शिव विवाह की पूर्व संध्या पर उगना महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा. उगना महोत्सव को लेकर मेला व मंदिर प्रबंध समिति की ओर से तैयारी भी अंतिम चरण में है़ मंदिरों व धर्मशाला के दीवारों का रंग-रोगन किया जा रहा है.
पीएचइडी विभाग की ओर से दो स्थायी चापाकल पूर्व से लगाये गये हैं. मेला परिसर में जगह-जगह पर साफ पानी पीने के लिए टंकी की व्यवस्था की जा रही है़ यात्री ठहराव के लिए पांच धर्मशाला को सजाया गया है़ वहीं मंदिर परिसर के बाहर व भीतर कई जगह पर वाटर प्रुफ पंडाल भी बनाये जा रहे हैं.
सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में निगरानी के लिए हर गली व टोला में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं. उगना महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार करेंगे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक समीर कुमार महासेठ करेंगे़ विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद डा. अशोक कुमार यादव, सांसद रामप्रीत मंडल, विधान पार्षद मदन मोहन झा, दिलीप कुमार चौधरी, प्रेमचन्द्र मिश्रा, रामलखन राम रमण, सुमन कुमार महासेठ, विधायक रामप्रीत पासवान, विधायक गुलजार देवी, विधायक फैयाज अहमद, विधायक सीताराम यादव, विधायक भावना झा, विधायक सुधांशु शेखर, विधायक गुलाब यादव, जिप अध्यक्ष शीला मंडल सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.