लौकहा थाने की पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता
Advertisement
लोडेड कट्टा के साथ धराया
लौकहा थाने की पुलिस की कार्रवाई में मिली सफलता खुटौना : लौकहा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिपराही नटवा चौक से लोडेड देसी कट्टे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिपराही नटवा चौक के पास भिंडवार पोखरा […]
खुटौना : लौकहा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिपराही नटवा चौक से लोडेड देसी कट्टे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिपराही नटवा चौक के पास भिंडवार पोखरा के समीप दो व्यक्ति देसी कट्टा व गोली की लेनदेन की बात करता है. पुलिस बल के जवानों ने त्वरित कारवाई करते हुए उन्हें चारोंओर से घेर लिया और वहां खड़े लोडेड देसी कट्टे के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा.
लेकिन पुलिस को आते देख दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपित की जैकेट की तलाशी लेने पर उनकी जेब से जिंदा करतूस भी बरामद किया गया. थाने पर लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम किशुनदेव राम व थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का रहने वाला बताया है. फरार आरोपित की पहचान बिनोद राम के रूप में हुई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार किशुन राम को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement