सालों से 24 पैक्स ने रखे हैं पैसे, निलामपत्र वाद दायर करने के बाद अब प्राथमिकी की तैयारी
Advertisement
छह लाख की सीसी, 37 लाख रुपये तक का भुगतान, अब केस की तैयारी
सालों से 24 पैक्स ने रखे हैं पैसे, निलामपत्र वाद दायर करने के बाद अब प्राथमिकी की तैयारी मधुबनी : धान खरीद के लिए स्वीकृत सीसी से अधिक राशि का निकासी पैक्स अध्यक्ष द्वारा कर लिये जाने का मामला सामने आया हे. मामला वित्तीय वर्ष 2011 से 2014 तक का है. इस अवधि में कई […]
मधुबनी : धान खरीद के लिए स्वीकृत सीसी से अधिक राशि का निकासी पैक्स अध्यक्ष द्वारा कर लिये जाने का मामला सामने आया हे. मामला वित्तीय वर्ष 2011 से 2014 तक का है. इस अवधि में कई पैक्स ऐसें हैं जिसको निदेशक मंडल से स्वीकृत राशि के बदले ज्यादा राशि दिया गया.
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 2011 से 2014 तक तीन पैक्स ऐसे हैं, जिनको निदेशक मंडल के द्वारा 6 लाख राशि सीसी के लिये स्वीकृत किया गया. लेकिन तत्कालीन एमडी, शाखा प्रबंधक व मुख्य लेखापाल के मिलीभगत से 6 लाख के बदले 25 लाख से भी ज्यादा सीसी कर निकासी कर लिया गया. इतना ही नही 21 पैक्स अध्यक्ष ऐसे हैं जो लगातार तीन साल तक अपना सीसी की राशि लेते रहे लेकिन इसके एवज में धान खरीद नही किया गया.
इन पैक्स अध्यक्षो को मिला सीसी से ज्यादा राशि. : 2014 में निदेशक मंडल के द्वारा बाघा कुसमार पंचायत पैक्स खुटौना, झांझपट्टी पंचायत पैक्स खुटौना व ललमनिया पंचायत पैक्स खुटौना को 6 लाख रुपेया का सीसी को स्वीकृत किया गया. लेकिन तत्कालीन एमडी, शाखा प्रबंधक व मुख्य लेखापाल के सहयोग से बाघा कुसमार पैक्स को 27 लाख 95 हजार, झांझपट्टी पैक्स को 26 लाख 22 हजार व ललमनिया पैक्स को 37 लाख 39 हजार रुपये का सीसी सभी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement