मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज में दो पक्षों के बीच मारपीट व लूटपाट की घटना बीते गुरुवार की देर रात हुई. इस संबंध में एक पक्ष की सावित्री देवी ने नगर थाना में दिए प्राथमिकी आवेदन में कहा कि गुरुवार की रात्रि 10 बजे भोला मंडल, त्रिवेणी मंडल, कामिनी देवी, सुलेखा देवी, धानो देवी, बबिता कुमारी, शंकर कुमार पर मारपीट कर घायल करने, लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष से दामिनी देवी ने भी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें पहले पक्ष के संजय नायक, सावित्री देवी, विभा देवी, मुन्नी देवी, सोनु कुमार, दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर मारपीट, गाली गलौज, दुष्कर्म के प्रयास करने सहित 20 हजार का मंगल सूत्र एवं 40 हजार नकद रुपये घर के बक्से से निकालने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष कुमार चंद्रकेतु ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से दो लोगों काे गिरफ्तार किया गया है.